बंद सीवरेज व अधूरे पार्क ने लोगों को डाला मुश्किलों में

Sewerage, Parks, People, Punjab

दूषित पानी के कारण किसी भी समय फैल सकती है भयानक बीमारियां

पटियाला/राजपुरा। वार्ड नं.11 में आती श्री गुरू अर्जुन देव कालोनी में पिछले काफी समय से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। अकालियों की सरकार के समय पर भी इस कॉलोनी का बुरा हाल था व अब कांग्रेस की सरकार आने पर भी कालोनी निवासी की कोई सार नहीं ले रहा व यहां बन रहे नए पार्क का निर्माण कार्य के बीच ही रुक जाने के कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर घूम रहा है व ओवरफ्लो हो बाहर निकलने से मच्छर, सूअर व आवारा पशु हमेशा मुंह मारते दिखाई देते हैं, जिस कारण यहां बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

यहां के निवासी कश्मीर सिंह, बलकार सिंह, गुरध्यान सिंह, उपकार सिंह, सुखजिन्दर सिंह, मेजर सिंह, लकविन्दर सिंह, जगीर सिंह, बूटा सिंह, जसतिन्दर सिंह संटी सहित व अन्यों ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए बताया कि कॉलोनी में पूर्व अकाली सरकार के समय कॉलोनी निवासियों के लिए पार्क शुरू किया गया था परंतु उस समय कांग्रेस की सरकार बनने पर उक्त पार्क का काम के बीच ही रुक गया।

यह पार्क सिर्फ चार दीवारी में ही बंद होकर रह गया है। इस कारण कॉलोनी में प्राईवेट डेयरी फार्म होने के कारण पशुओं का गोबर भी बिना किसी रोक टोक के सीवरेज में फैंका जा रहा है। जिस कारण इस पार्क के नजदीक सीवरेज हमेशा बंद रहता है व दूषित पानी सड़कों के किनारे जमा हो जाता है।

लोगों ने पार्क को बनाया कूड़ेदान

उन्होंने बताया कि अधूरा पार्क लोगों के लिए बीमारियों का घर बन कर रह गया है क्योंकि लोगों ने यहां गन्दगी फैंककर इसे कूड़े दान बना दिया है व लोगों का यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बरसातें शुरू हो रही हैं व पानी की निकासी न होने के कारण स्थानीय वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस कालोनी में डेयरी फार्म बंद करवाए जाएं व पार्क की मुरमंत की जाये और बंद पड़े सीवरेज को खुलवाया जाए, ताकि इस कालोनी में रहते लोगों का जीना आसान हो सके।

जल्द ही किया जाएगा समस्या का हल: नरेन्द्र

इस संबंधी जब नगर कौंसिल के अध्यक्ष नरेन्द्र शास्त्री के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त पार्क का मामला मेरे ध्यान में नहीं है इस संबंधी पता करवा कर सीवरेज की निकासी को भी जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा।

डेयरियों का काटा जाएगा सीवरेज कनैक्शन : एसडीओ

इस संबंधी जब एसडीओ सीवरेज जुगल किशोर के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कालोनी में जितनी भी डेयरियां हैं उनका सीवरेज कनैक्शन काट दिया जायेगा व लिखित में कार्रवाई के लिए उच्च आधिकारियों को भी भेजा जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।