सीसीटीवी को क्लोज सर्किट टेलीविजन के नाम से जाना जाता है। वहीं कुछ लोग इसे वीडियो सर्वेलन्स भी कहते हैं। सीसीटीवी एक क्लोज सर्किट सिस्टम होता है। सीसीटीवी सिक्योरिटी कैमरे की मदद से हम घर या आॅफिस पर निगरानी रख सकते हैं। साथ ही पिक्चर या वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि वीडियो को डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) या एनवीआर (नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर) पर रिकॉर्ड किया जाता है। बता दें, वीडियो को विशिष्ट समय की अवधि के लिए गुणवत्ता के विभिन्न स्तरों पर स्टोर किया जा सकता है और यूजर वापस जाकर पुराने वीडियो की जांच कर सकते हैं। सीसीटीवी कैमरे हर कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।
आउटडोर कैमरा का इस्तेमाल हम इनडोर तरीके से भी कर सकते हैं। हालांकि इनडोर कैमरा को आउटडोर के हिसाब से इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है। इनडोर कैमरा घर और आॅफिस के अंदर की सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है। वहीं, आउटडोर कैमरा को काफी मजबूत तरीके से बनाया जाता है। जिसके चलते वह बाहर के मौसम को झेल सके। आउटडोर डोम सिक्युरिटी कैमरें वेदरप्रूफ होते हैं वे हर मौसम और तापमान का सामना कर सकते हैं। जो इसका प्लस पॉइंट है। अधिकांश सीसीटीवी डोम कैमरें डे/नाइट कैमरे ही होते है। जिनमें एक इमेजिंग चिप का इस्तेमाल किया जाता है। जो बिना इन्फ्रारेड लाइट के कम रोशनी में भी अच्छी इमेज कैप्चर कर सकते है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।