हनुमानगढ़। मांग मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढऩा व पुलिस के सामने मरने-मारने पर उतारु होना पांच जनों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने पांचों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वह टेम्पो भी सीज कर दिया जिस पर यह पांचों सवार होकर आए थे। मामला भादरा थाना क्षेत्र का है। यह कार्रवाई भादरा थाना पुलिस की ओर से की गई। भादरा पुलिस थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि 22 अगस्त को थाना में सूचना मिली कि कस्बा भादरा में दो महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं। Hanumangarh News
तीन महिलाओं सहित पांच जनों को किया गिरफ्तार | Hanumangarh News
सूचना मिलने पर वे थाना के एएसआई चेतराम, कांस्टेबल अशोक, बाबूलाल व सुनीता के साथ मौके के लिए रवाना हुए। पानी की टंकी पर चढ़ी दो महिलाओं व एक पुरुष को समझाइश कर नीचे उतारा। पूर्व से नीचे खड़े एक पुरुष व एक महिला के पास जाते ही वे मरने-मारने पर उतारू हो गए और पानी की टंकी पर चढऩे का प्रयास करने लगे। इनसे समझाइश की गई। पांचों नहीं माने व मरने-मारने पर उतारु रहे। पांचों पानी की टंकी पर चढऩे के लिए टंकी की तरफ भागे।
मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने व संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए बारी-बारी से शीशराम (52) पुत्र देशराज जाट, लीलूराम (34) पुत्र देशराज जाट, निर्मला (40) पत्नी शीशराम जाट, भतेरी (19) पुत्री शीशराम जाट व सीता देवी (30) पत्नी नन्दलाल जाट पांचों निवासी सूरतपुरा पीएस भिरानी को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। मौके से एक टेम्पो को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। इस संबंध में जलदाय विभाग की ओर से थाना में धारा 226, 329(3), 189(2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। अनुसंधान एएसआई चेतराम कर रहे हैं। Hanumangarh News
Jaipur Bribery Scandal: जेडीए में घूसकांड का खुलासा, सात कर्मचारी पकड़े, सभी सस्पेंड!