Clerks Protest against the Government: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा (Clerical Association Welfare Society Haryana) के आह्वान पर रविवार को सभी जिला मुख्यालयों पर इकट्ठे होकर लिपिकीय कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी राज्य कार्यकारिणी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाह रही थी। Sirsa News
Haryana News : अंबाला में बर्बरता! एक रिटायर्ड फौजी ने दिया बहुत बड़ी वारदात को अंजाम!
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा कर्मचारियों के प्रति बेहद नकारात्मक है और उनके संगठन के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। क्लेरिकल एसोसिएशन का कहना है कि अब यह आंदोलन और तेज होगा। यदि जल्दी ही उनके सहयोगियों को छोड़ा नहीं जाता और मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी समय में पूरा का पूरा लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी चंडीगढ़ कूच करने को मजबूर होगा, जिसके लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। सरसा में प्रदर्शन करने वाली कर्मचारी नेत्री सुखविंद्र कौर ने बताया कि सरकार द्वारा की गई है कार्रवाई घोर निंदनीय है।
हम अपनी जायज मांगों को लेकर बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से रखने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी सरकार द्वारा उनकी बातों को न तो सुना जा रहा है और न ही उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है बल्कि इसके विपरीत सरकार उन्हें अरेस्ट कर रही है, जिसका उनका संगठन घोर विरोध करती है। उन्होंने सरकार को चेताया कि कि यदि सरकार ने उनकी जायज मांगों को नहीं माना तो हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष को और तेज करेंगे। इस प्रदर्शन में रामदत्त शर्मा, दीपक बैनीवाल, कुलविंद्र, अशोक, ज्योति, सज्जन, पंकज, राजकुमार, रणधीर, दिनेश धामू, दीपक, नरेश दहिया, चुन्नी राम आदि उपस्थित थे। Sirsa News
Nayab Singh Saini : सीएम सैनी ने की सरसा में ये बड़ी घोषणा! प्रति पेड़ लगाने पर मिलेंगे इतने रुपए !