बठिंडा : नगर निगम कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bribe

विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने की कार्रवाई | Bribe

बठिंडा(अशोक गर्ग )। विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा के डीएसपी लखवीर सिंह की टीम की ओर से नगर निगम दफ़्तर बठिंडा के एक क्लर्क को (Bribe) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया। वरिन्दर सिंह बराड़ पीपीएस, सीनियर कप्तान पुलिस, विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा, रेंज बठिंडा ने बताया कि सुखदेव सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी नजदीक थाना सदर बठिंडा ने विजीलैंस के पास शिकायत की कि उसकी तरफ से अपनी साली मनमोहन कौर निवासी भाई हिम्मत सिंह नगर, सालीमार पार्क लुधियाना के पास से उनका मकान नजदीक थाना सदर बठिंडा अपनी पत्नी जसवीर कौर के नाम पर खरीदा था।

सरकारी गवाहों की उपस्थिति में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ़्तार

इस मकान की रजिस्ट्री मुदई की ओर से अपनी पत्नी के नाम करवाने के लिए रजिस्ट्री से पहले उक्त मकान की नगर निगम बठिंडा के पास से पानी कनैक्शन, सीवरेज कनैक्शन और प्रोपर्टी टैक्स की एनओसी लेनी थी। इस संबंधी उसने नगर निगम दफ़्तर बठिंडा के पास से पानी कुनैक्शन और हाऊस टैक्स के साथ संबंधित इंचार्जों के हस्ताक्षर करवा लिए थे।

सीवरेज कनैक्शन बारे रिपोर्ट करने के लिए जब वह निगम के क्लर्क अशोक कुमार से मिला तो उसने अपनी ब्रांच के पास से इस मकान का सीवरेज कनैक्शन साल 2013-14 न होने संबंधी रिपोर्ट करवाने बदले 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की, रिश्वत की रकम अधिक होने पर वह आठ हजार रुपये रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गया।

शिकायतकर्त्ता ने इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर डीएसपी लखवीर सिंह ने सरकारी गवाहों की उपस्थिति में क्लर्क अशोक कुमार को शिकायतकर्त्ता के पास से 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। रिश्वत लेने वाले क्लर्क के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो, रेंज बठिंडा में मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।