फर्जी साइन से क्लर्क ने जारी किए आर्म्स लाइसेंस, 500 से ज्यादा हुए नामजद

Clerk, Issued, Arms License, Fake Sign, Nomination

उदयपुर: जम्मू-कश्मीर के बाद नागालैंड के फर्जी लाइसेंस से हथियार जारी होने के मामले का रविवार को राजस्थान की उदयपुर जिला पुलिस ने खुलासा किया। एडी. एसपी शहर सुधीर जोशी ने बताया कि नागालैंड के जुन्हेबोटो कलेक्टर कार्यालय के क्लर्क ने डिप्टी कमिश्नर के फर्जी हस्ताक्षर कर 60-70 हजार रुपए में लोगों को हथियार के फर्जी लाइसेंस बना दिए।

काम के सिलसिले में कलेक्ट्रट आने वाले ठेकेदारों को क्लर्क झांसे में लेता था और स्थाई और अस्थाई पता फर्जी देकर हथियार लाइसेंस बनवाने की बात करता था। लाइसेंस बनवाने वाले ठेकेदार अन्य को झांसे में लेकर 3 से 4 लाख ऐंठते थे। मामले को लेकर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने 500 से अधिक लोगों को नामजद किया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।