डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता रैंकिंग 2022 का परिणाम जारी हो गया है। जिसमे डबवाली शहर ने बेहतरीन रैंकिंग हासिल करते हुए भारत स्तर पर 50 हजार से एक लाख जनसंख्या वाले शहरों में 27वीं व हरियाणा स्तर पर चौथी रैंकिंग हासिल कर सरसा जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। पिछले लगातार चार सालो से स्वच्छता रैंकिंग 737, 65, 51 व इस साल 27 रैंक रही है। इस सफलता के लिए मंडी डबवाली शहर के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन बधाई के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें:– बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए नगर परिषद मंडी डबवाली के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र व सिरसा जिले में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के इंचार्ज इंजिनियर जतिन गोयल की देख रेख में विशेष रूप से पब्लिक टॉयलेटस की सफाई, सड़कों गलियों की सफाई, पार्कों की सफाई, डंपिंग पॉइंट्स की सफाई इत्यादी पर विशेष ध्यान दिया गया। साल भर लगातार स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियों जिसमें लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना, सक्षम युवाओं की मदद से डोर टू डोर जाकर गीला सुखा कूड़ा घर से अलग-अलग करके देने के लिए प्रेरित करना, खुले में शौच न जाना आदि गतिविधियां शामिल रही।
‘‘शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए डबवाली वासियों द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों का सुखद परिणाम मिला है। डबवाली ने 50 हजार से एक लाख जनसंख्या वाले शहरों में देश में 27वीं व हरियाणा में चौथी रैंकिंग हासिल कर सिरसा जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। इसके लिए शहरवासी, नगर परिषद का समस्त स्टाफ व सफाई कर्मचारी बधाई के पात्र है। – सुरेंद्र कुमार, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद डबवाली।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।