खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया (Monika Dahiya) ने गांव रोहट से जिला में 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि स्वच्छता हर मुनष्य के लिए सबसे जरूरी है क्योंकि अगर हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ होगा तो हम बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अतंर्गत जनभागीदारी के साथ सभी शहरों तथा गांवों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Kharkhoda News
जिला परिषद चेयरपर्सन ने लोगों का आह्वïान किया कि वे इस अभियान में बढ़चढक़र भाग लें और अपने आस-पास के वातावरण साफ सुथरा रखने के लिए समय-समय पर सभी के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाएं। महात्मा गांधी की जयंती पर यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि लोगों के स्वच्छता की अलख जगाने के लिए ही स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।
चेयरपर्सन ने कहा कि हमें संपूर्ण स्वच्छता की ओर आगे बढ़ाना है। हमारा देश स्वच्छ व निर्मल रहे इसके लिए एक और कदम आगे बढक़र लक्ष्य के साथ चलना है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी गतिविधियों को स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड करना है। उन्होंने कहा कि हमें रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल के सिद्धांत पर चलते हुए बेहतर ढंग से सॉलिड और वैट वेस्ट मैनेजमेंट करना है। हमारा सबसे अधिक फोकस जहां से कूड़ा बनता है वहीं पर इसका निष्पादन करने पर रहेगा। Kharkhoda News
सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार ने बताया कि इस अभियान में सभी बीडीपीओ व ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्र के इंचार्ज होंगे इसमें स्वयं सहायता समूह को साथ लेकर मौजूदा व पूर्व पंच, सरपंच तथा पार्षद, भूतपूर्व सैनिक, एनजीओ, युवा क्लब, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर भी इसमें अपनी भूमिका निभाएंगे। इस दौरान स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, वृक्षारोपण, स्वच्छता प्रतिज्ञाएं और स्वच्छता दौड़ आदि कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों व जोहड़ों में भी चलेगा सफाई अभियान। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्मारक, धरोहर स्थल, मैदान, डैम जैसे सभी महत्वपूर्ण स्थानों से कचरा हटाने का कार्यक्रम होगा। सभी पुराने कूड़े के ढेर को हटाया जाएगा। सभी स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग, सफाई व सार्वजनिक शौचालय आदि की सफाई व स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में विशेष रूप से बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों आदि की सफाई करना तथा उन पर पेंटिंग करवाई जाएंगी।
इस मौके पर खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र उफ सत्ते, पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, सतीश रोहट, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिलबाग दहिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खरखौदा ब्लॉक कॉडिनेटर नवीन, गन्नौर ब्लॉक कॉडिनेटर शिव कुमार, गोहाना ब्लॉक कॉडिनेटर रामसेवक, मुण्डलाना ब्लॉक कॉडिनेटर आनंद तथा सोनीपत ब्लॉक कॉडिनेटर अंजू सहित गांवों के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– गुलाबी सुंडी के प्रकोप से किसान परेशान