(सच कहूँ/संजय मेहरा)। गुरूग्राम। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर असीम आस्था और विश्वास से सजी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत रविवार को एक बार फिर गुरु द्रोण नगरी गुरुग्राम को स्वच्छता (Cleanliness) का तोहफा देने जा रही है। सफाई महा अभियान को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को ही हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, देश की राजधानी दिल्ली सहित राज्यों से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की वर्दी पहन सेवादार भाई-बहनें झाड़ू, तसले, कस्सी, खुरपी आदि सफाई में प्रयोग होने वाला सामान लेकर बसों, क्रूजर, कारों सहित सुविधानुसार अपने-अपने वाहनों में सवार होकर गुरुग्राम पहुंच रहे हैं। ये सिलसिला देर रात समाचार लिखे जाने तक निरंतर जारी था।
गौरतलब है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में 17 दिसंबर 2011 को 3 लाख से अधिक सेवादारों द्वारा 7 घंटे में गुरूग्राम को गंदगी मुक्त किया गया था। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अब तक देश के विभिन्न महानगरों में 32 सफाई (Cleanliness) महा अभियान चला चुकी है। डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता संदीप कौर इन्सां व जितेन्द्र खुराना इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान के तहत पूरे गुरुग्राम शहर को चार जोनों में बांटा गया है।
इन जोनों को आगे सब जोनों में विभाजित किया गया है। राज्यवार साध-संगत सीधे अपने-अपने जोनों में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान की शुरूआत सुबह 9 बजे साउथ सिटी-2 नामचर्चा घर गुरुग्राम के सामने से ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर होगी। इसके साथ ही गुरुग्राम पहुंचे लाखों सेवादार सफाई के काम में जुट जाएंगे। इकट्ठा किए गए कूड़े व गंदगी के ढेरों को प्रशासन द्वारा डंपिंग स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही आमजन को सफाई के प्रति जागरुक करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा स्थानीय लोगों से स्वच्छता रखने के लिए शपथ पत्र भी भरवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सफाई महा अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके साथ ही साध-संगत की सुविधा के मद्देनजर हर जोन में प्राथमिक उपचार केन्द्र भी बनाए गए हैं, जिनमें पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों की टीमें मौजूद रहेंगी।
बता दें कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 21 दिन गुरूग्राम में निवास किया। साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शनों का बेसब्री से इन्तजार था। लेकिन साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शन नहीं हो पाए। साध-संगत ने गत 28 फरवरी को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति से आग्रह किया था कि पूज्य गुरू जी जिस नगर में ठहरे हम उस नगर के दर्शन दीदार करना चाहते हैं और पूज्य गुरू जी के वहां निवास की खुशी में सफाई महा अभियान चलाना चाहते हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति को गुरूग्राम प्रशासन से 6 मार्च रविवार को गुरूग्राम में सफाई (Cleanliness) महा अभियान चलाने की अनुमति मिली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।