डेरा प्रेमियों का प्रयास रंग लाया, वीराने को चमन बनाया
Sangaria Cleanliness Campaign: संगरिया (सच कहूँ/ सुरेंद्र जग्गा)। जब हमारे चारों ओर का वातावरण शुद्ध होगा, तभी भगवान की बंदगी में मन लगेगा और उसकी कृपा दृष्टि प्राप्त होगी। वातावरण को शुद्ध बनाना सभी धर्मों का लक्ष्य है। यह सफाई महाभियान महायज्ञ के समान है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी ब्लॉक संगरिया की साध संगत ने मुख्य बाजार से गुरुनानक नगर को जाने वाले रास्तों व आसपास उगी कंटीली झाड़ियों व कचरे को हटाकर दो साफ सुथरे रास्तों का निर्माण किया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए गए इस कार्य की पूरे शहर में प्रशंसा की जा रही है। Sangaria News
कंटीली झाडियों से युक्त रास्ता बना हुआ था अपराधियों की शरणस्थली
आपको बता दें कि संगरिया शहर की आधी आबादी गुरुनानक नगर में निवास करती है। मुख्य बाजार से गुरुनानक नगर की तरफ आने जाने वाले रास्ते पर उगी झाड़ियां व गंदगी राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी। लंबे समय से यहां सफाई आदि ने होने से कंटीली झाड़ियां ने जंगल का रूप ले लिया था, जिससे यहां अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों का आश्रय स्थल बना हुआ था। आए दिन कोई ना कोई अप्रिय घटना घटित होती रहती थी। लूट खसूट की घटनाएं तो आम हो गई थी स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी भय का माहौल बना रहता था।
नशेड़ी लोग भी यहां छुप कर नशा आदि करते हुए आम देखें जाते थे, जिससे शहर वासी बहुत परेशान थे। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के संगरिया के सेवादारों ने इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया और मात्र 1 दिन में कंटीली झाड़ियां व गंदगी को हटाकर वहां दो साफ सुथरे रास्तों का निर्माण कर देखते ही देखते जंगल को चमन का रूप दे दिया। गंदगी रूपी नरक को उठाकर पार्क में तबदील कर दिया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लाल चंद इन्सां ने बताया इस सेवा कार्य में संगरिया के अलावा गांव बोलावाली, लीलावाली, ढाबां, रतनपुरा, शाहपीनी, नाथवाना आदि की साध संगत ने भी भाग लिया।
स्थानीय लोगों ने की सराहना | Sangaria News
डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा किये गये इस कार्य की गुरुनानक नगर के निवासियों दुकानदारो, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इनका अभार जताया। इस मौके पर राजस्थान के 85 मैंबर रणवीर इन्सां, 15 मेंबर कमेटी सेवादार सोनु गोयल इन्सां, सुरजीत खोसा इन्सां, लवली गर्ग इन्सां, गुरचरण खोसा इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक ओम प्रकाश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, पार्षद लखन करवा आदि मौजूद थे। Sangaria News
Jal Mahal Developed: 96.61 करोड़ की लागत से होगा जलमहल का विकास!