एक बार फिर कलायत की सड़कों पर हाथों में झाड़ू थामे डेरा अनुयायी, चंद घंटों में किया साफ

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के जन्ममाह के उपलक्ष में सोमवार को कलायत में सफाई महा अभियान चलाया गया। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बागपत आश्रम में पधारने और परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार महीने के उपलक्ष में साध-संगत ने एक साथ पूरे हरियाणा में सफाई महा अभियान चलाकर प्रदेश को स्वच्छता की सौगात दी। इसी कड़ी में कलायत में सुबह दस बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें:– सफाई महाअभियान को लेकर मनोहर सरकार के विधायक ने कहीं बड़ी बात

सफाई अभियान को कलायत में 6 जोन में बांटा गया। जिनमे कलायत , मटौर, बालु, कैलरम, बात्ता, दुब्बल आदि। सफाई माह अभियान की शुरूआत कौलेखां जिला पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, नगर पालिका वाईस चैयरमैन प्रतिनिधि धर्मपाल, नगर पालिका पूर्व उपप्रधान मीनाक्षी जेस्ट ने झाडू लगाकर की। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के कार्य करते रहते जैसे किसी जरूरत बंद को खून देना, गरीब का मकान बनाकर देना।

गरीब का मकान बनाकर देना

सफाई अभियान चलाना, दीन दुखियों की सेवा करना। डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स व साध संगत ने जोन वाईज एरिया बांटकर पुरे शहर व गांव की सफाई की । आज शाह सतनाम जी महाराज के जन्ममाह के उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा सफाई अभियान पुरे हरियाणा में चलाया गया है वो काबिले तारिफ है। 25 मेंबर धर्मपाल इन्सां ने बताया पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बागपत आश्रम में पधारने और परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार महीने के उपलक्ष में साध-संगत ने एक साथ पूरे हरियाणा में सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को स्वच्छता की सौगात दी।

 

उन्होने बताया पृथ्वी हो साफ-मिटे, रोग अभिशाप इसी नारे के साथ व स्वच्छता व सफाई के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सुदेश इन्सां, धर्मपाल इन्सां, बलबीर इन्सां, सुंदर इन्सां, दिनेश इन्सां, संजू इन्सां, कुलदीप इन्सां, तरसेम इन्सां, राजेश इन्सां, रवि इन्सां, गुरमीत इन्सां आईटी विंग, राजेश वर्मा इन्सां, मुख्तयार इन्सां, डॉ बैसाखी इन्सां व ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स व साध संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।