सुनाम व चीमा में सफाई मुहिम जारी

Sangrur News
Sangrur News: सुनाम व चीमा में सफाई मुहिम जारी

सफाई कर्मियों को लोग घरों से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग दें: ईओ | Sangrur News

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिन्द)। Sunam News: नगर कौंसिल सुनाम ऊधम सिंह वाला व नगर पंचायत चीमा की टीमों द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम के तहत लोगों को बरसाती मौसम से पैदा होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए नगर कौंसल व नगर पंचायत के कर्मचारी व सफाई सेवक, आसपास को साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उप मंडल मैजिस्ट्रेट प्रमोद सिंगला के निर्देशों अनुसार जानकारी देते कार्यकारी अधिकारी बाल कृष्ण ने बताया कि नगर कौंसिल सुनाम व नगर पंचायत चीमा के कर्मियों को लगातार उत्साहित करते हुए सफाई अभियान को पूरे जोश के साथ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चौगिरदे को साफ-सुथरा बनाने के दिए आदेशों की पालना की जा रही है, ताकि शहर को कूड़ा रहित और साफ-सुथरा बनाया जा सके। Sangrur News

बाल कृष्ण ने इस मुहिम में लोगों को अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग दिया जाए ताकि कूड़े का सही तरीके से प्रबंधन हो सके। इस मुहिम के तहत सफाई कर्मियों ने सीतासर रोड व आसपास की साफ सफाई की और 5 किलो प्लास्टिक के लिफाफे एकत्रित किए गए। इस मौके सैनेटरी इंस्पैक्टर मेजर सिंह सिद्धू, सैनेटरी इंस्पैक्टर राजेश कुमार टोनी, सिंगारा सिंह सीएफ और सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Bijli Chori: बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना