Dabwali Cleanliness Campaign: डबवाली मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा में चलाया सफाई अभियान

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहब इन्सां)। मसीतां ब्लॉक की नाम चर्चा गांव डबवाली स्थित मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा में आयोजित की गई। इस अवसर पर साध संगत ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता की सौगात भी दी। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक भिंदर इसां ने पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर किया। कविराज भाइयों ने भजन शब्द गाकर सतगुरु की महिमा का गुणगान किया और पवित्र ग्रंथ पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर विक्रम सिंह लोहागढ़, जवाहर सिंह लोहागढ़, मदनलाल खुइयां मलकाना, रामस्वरूप अलीकां, सपना इन्सां, प्रवीण इन्सां, कुलविंदर कौर इन्सां अलीकां सहित काफी संख्या के साध संगत मौजूद रही। Dabwali Cleanliness Campaign

Sangaria News: सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के छोटे पैकेट का बड़ा धमाका!