कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के वालंटियर्स द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही, राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। Kairana News
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन कर किया गया। तत्पश्चात कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने व्यक्तित्व विकास में एनएसएस के योगदान को रेखांकित किया। प्राचार्य ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अपने घर, आस-पडोस तथा समाज में स्वच्छता के महत्व को प्रचारित व प्रसारित करने हेतु प्रेरित किया। Kairana News
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. डॉली ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस स्वयंसेवी के रूप में पंजीकरण संबंधी महत्वपूर्ण नियमों और प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवी के गुणों के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इसके पश्चात स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हुआ। इस दौरान अंजली, सूरज, सुहैल, रिजवान, निदा आदि स्वयंसेवियों का प्रशंसनीय योगदान रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बेहतर पेयजल व्यवस्था में कोटा शहर हुआ आत्मनिर्भर : शांति धारीवाल