खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपमंडल के गांव चोलका में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर गांव में साफ- सफाई का महा अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच उषा रानी ने कहा कि राजीव गांधी एक ऐसे शख्सियत थे महज 40 साल की उम्र में देश के पीएम बनने का गौरव प्राप्त हुआ था। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने सन् 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की मौत के बाद भारी बहुमत के साथ पीएम पद हासिल किया गया था।
यह भी पढ़ें:– जानिए! भारत में कब-कब हुई नोट बंदी
राजीव गांधी भेद सरल शांति एवं धैर्य मान राजनेता थे। जिन्होंने देश के विकास और प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दिया था। और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके हित में कई अहम फैसले भी लिए थे। आज उन्हीं की देन है कि आज भारत वैज्ञानिक और डिजिटल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की थी। जिसका आज भी हमारे देश के युवा पीढ़ी लाभ ले रही है। उन्हीं की बदौलत आज देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की के रास्ते पर खड़ा है।
उनका सपना था कि देश वैज्ञानिक तरक्की करें। उन्होंने कहा कि उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर आज गांव में साफ सफाई का महा अभियान (Cleanliness Drive) चलाया गया जिसमें गांव के श्मशान घाट, जलघर व आसपास के क्षेत्र को साफ सफाई की गई व पेड़ों की देखरेख के लिए उनकी नलाई गुड़ाई व खरपतवार का काम किया गया। ताकि हमें स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। इस मौके पर पूर्व सरपंच सोनू मंडोरा, नरेश, ईश्वर सिंह, राजपाल, रणबीर राजू, राज कपूर, मनोज, नफे सिंह, सुमन, सुदेश, पिंकी, मीना, लक्ष्मी, शिवानी, सुदेश, रेखा आदि उपस्थित रहे।