डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक सफीदो के अनुयायियों ने शहर सफीदो को दी स्वच्छता की सौगात
सफीदो। (सच कहूँ/विकास सिंहमार) डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने में 5 साल बाद अपने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ मनाते हुए सोमवार को ब्लॉक सफीदो की साध-संगत ने पूरे शहर में एक साथ सफाई अभियान चलाकर शहर सफीदो को स्वच्छता की सौगात दी। आज पूरे हरियाणा प्रदेश में डेरा श्रद्धालुओं ने अपने अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों से परमिशन लेकर अपने-अपने एरिया में सफाई की।
यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा के सेवादरों ने फतेहाबाद को दी स्वच्छता की सौगात
सफीदो की साध-संगत के आग्रह पर इस सफाई अभियान की शुरूआत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में स्वयं झाड़ू लगाकर की। इसके पश्चात एक साथ पूरे प्रदेश के गांवों, शहरों, कस्बों, तहसील व नगरों में डेरा अनुयायी सफाई कार्य में जुट गए।शुभारंभ के बाद शहर के नगर पालिका प्रधान के प्रतिनिधि संजय अदलखा ने झाड़ू लगा कर इस कार्य की शुरूवात की सभी साध-संगत अपने-अपने जोन व शहर की सफाई करने में पूरी तन्मयता से जुट गई।
संजय अदलखा ने कहा की जिस प्रकार से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सेवा भाव से अपने शहर की सफाई कर रहे है ऐसे ही हम सब को भी सेवा भाव रखते हुए अपने आस पास में सफाई करनी चाहये बहुत से मानवता भलाई के कार्य डेरा सच्चा सौदा कर रहा है वो बहुत ही सराहनय है और कहा कि लोग अपने घरों के आस पास की सफाई नहीं करते और आप आज पूरा शहर साफ करने के लिए आए है इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने सेवा कार्यो में जुटी साध-संगत को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने की बधाई दी। पूज्य गुरु जी ने सेवादारों के सफाई कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस धरा को साफ सुथरा रखना एक महान सेवा है। सफाई से पूरे समाज में करवट आती है और रोग भाग जाते है। इसलिए जो सेवादार सफाई अभियान में जुटे है, उनके लिए दुआएं करते है कि भगवान उन्हें खुशियां जरूर बख्शें।
पहले इकट्ठा किया कूड़ा-करकट, फिर उठाकर पहुंचाया डंपिंग स्टेशन पूरे सफीदो प्रांत में एक साथ चले सफाई अभियान में साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था ’ देखते ही देखते साध-संगत ने कुछ ही घंटों में गांव-शहरों की सफाई कर उन्हें चमका दिया।ब्लॉक सफीदो की साध संगत ने गाँव खेड़ा खेमावती व गाँव रोहड में भी इस सफाई अभयान को चलाया गया इस अभयान मैं गाँव खेड़ा खेमावती के सरपंच प्रतिनिधि नेरश वकील व गाँव रोहड से ब्लॉक समिति के चेयरमेन दलबीर सिंह जी ने झाड़ू लगा कर अपने अपने गाँव मैं संगत के साथ सफाई कार्य की शुरूवात की।
सफाई के साथ एकत्रित किए गए कूड़े-कर्कट व गंदगी के ढेरों को भी श्रद्धालुओं ने प्रशासन के साथ मिलकर डंपिंग स्टेशनों तक पहुंचाया। इसके अलावा सेवादारों ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। ब्लॉक सफीदो के सफाई अभियान में साध-संगत सफाई करने के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर आई।
इतना ही नही साध-संगत अपने लिए लंगर-भोजन भी साथ लेकर सफाई करने पहुंची। सेवादारों ने शहर में बिजली घर, कोर्ट, नागछेत्र बने, नालियों, सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उनकी दशा बदल दी।* इस अवसर पर ब्लॉक भंगिदास सुनील इन्सां, शहर भंगिदास जगदीश इन्सां, 15 मेंबर ओमकार इन्सां,सचिन इन्सां,राकेश इन्सां,मनजीत इन्सां,जय प्रकाश इन्सां सुजान बहने गाँव के भंगीदास व समस्त साध संगत ने इस सफाई अभयान में भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।