डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने सफाई करके गुरुग्राम को चमकाया

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय मेहरा) सोमवार को गुरुग्राम की साध-संगत ने सफाई महाअभियान चलाया। गुरुग्राम में इस अभियान की शुरूआत एमजी रोड स्थित एमडीआई चौक के पास नेताजी सुभाष पार्क से की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) नरेश कुमार ने भी डेरा के प्रमुख लोगों के साथ झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरू जी को समाज में रहकर ऐसे ही मानवता भलाई कार्य करने की इजाजत दे सरकार: शांडिल्य

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) नरेश कुमार ने पूज्य गुरुजी से बात करते हुए कहा कि डेरा की संगत के सभी काम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गुरुजी आपसे शिक्षा लेकर संगत जनसेवा में सदा आगे रहती है। सफाई अभियान में नगर निगम का भी सदा सहयोग रहा है और आगे भी रहेगा। नरेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता का यह बहुत अच्छा अभियान है, जो गुरुजी के जन्मदिवस पर कर रहे हैं। भगवान इनको लंबी आयु दे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कूड़ा संगत इकट्ठा करेगी, उसे नगर निगम उठा लेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।