नुहियांवाली की साध-संगत का गौशाला कमेटी ने जताया आभार
सच कहूँ/राजू, ओढां। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन एवं पावन महारहमोकर्म माह की खुशी में गांव नुहियांवाली की साध-संगत ने अभियान चलाकर गांव की गौशाला में सफाई की। इस कार्य की गौशाला कमेटी के अलावा ग्रामीणों ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। इससे पूर्व भी साध-संगत ने पावन अवतार माह की खुशी में सफाई अभियान (Cleanliness Campaign) चलाया था।
अभियान (Cleanliness Campaign) की शुरुआत बेनती भजन के साथ हुई जिसके बाद साध-संगत ने इलाही नारे के साथ अभियान चलाकर गौशाला के प्रांगण को कुछ घंटों मेंं ही स्वच्छ कर दिया। इस कार्य में गांव के अनेक युवाओं व महिलाऒं ने भी सराहनीय सहयोग किया। साध-संगत ने गौशाला परिसर में गोबर व खाद को एक जगह एकत्र करते हुए सफाई की व कूड़ा-कर्कट उठाकर अन्य जगह डाला। वहीं गांव में एक टांग टूटी होने के चलते कई दिनों से घायल पड़े बछड़े के लिए साध-संगत जीवन रक्षक साबित हुई।
सेवादारों ने उसकी सुध लेते हुए उसे गौशाला की एंबूलेंस में डालकर कालांवाली के नंद बाबा गोसेवा संस्थान में पहुंचाया। भंगीदास राजकुमार इन्सां ने बताया कि साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के आगमन व महारहमोकर्म माह की खुशी में ये अभियान चलाया है। इस मौके पर चेतराम इन्सां, भागीरथ इन्सां, रामसिंह इन्सां, हरलाल इन्सां, देवीलाल इन्सां, सतीश इन्सां, डॉ. जगदीश सहारण, रणवीर इन्सां, महेंद्र यादव, राहुल इन्सां, प्रेम इन्सां के अलावा गौशाला कमेटी से रामचंद्र स्वामी, जगदीश, ख्याली राम सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।
‘‘गौशाला में वैसे तो ग्रामीण बढ़-चढ़कर सेवा (Cleanliness Campaign) करते हैं। इसके साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है। साध-संगत ने गौशाला में दूसरी बार सफाई अभियान चलाया है। इस कार्य के लिए पूरी कमेटी साध-संगत का आभार व्यक्त करती है। चाहे रक्तदान की बात हो या पौधारोपण या फिर अन्य कोई लोक भलाई कार्य। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई कार्यांे में हमेशा अग्रणी रहते हैं।
महेंद्र निमीवाल, गौशाला प्रधान।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।