साध-संगत में उत्साह, होने लगी तैयारी
- साध-संगत बोली: बेसब्री से इंंतजार था रोहतक जाने का, ब्लॉक रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब की कमेटी संगत को दे रही रोहतक का न्यौता
ओढा(सच कहूँ/राजू)। पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश देने वाले डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 3 अप्रैल को रोहतक को स्वच्छता की सौगात देगी। सफाई महा अभियान की सूचना मिलते ही साध-संगत में भारी उत्साह देखा जा रहा है। साध-संगत ने रोहतक की तैयारियां शुरू कर दी। बता दें कि इससे पहले भी हो पृथ्वी साफ-मिटे रोग अभिशाप मुहिम के तहत साध-संगत ने 13 फरवरी 2013 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सानिध्य में रोहतक में सफाई अभियान चलाया था। इस सफाई अभियान में करीब 3 लाख साध-संगत ने 3 घंटे में रोहतक को क्लीन कर दिया था। अब एक बार फिर से करीब 9 वर्षांे बाद साध-संगत रोहतक को स्वच्छता की सौगात देगी। साध-संगत ने अभियान को लेकर अपनी वर्दियां व सफाई हेतु पूरा साजो-सामान तैयार करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस समय खेतों में कार्य की अधिकता है, लेकिन साध-संगत का कहना है कि वे रोहतक जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
साध-संगत रोहतक जाने हेतु काफी उत्साहितदिख रही है। रोड़ी ब्लॉक के भंगीदास पवन इन्सां व श्री जलालआना साहिब के ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बताया कि इस अभियान को लेकर ब्लॉक रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक कमेटी ने गांव-गांव जाकर साध-संगत को रोहतक पहुंचने का संदेश दिया। साध-संगत में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में हुए सफाई महा अभियान में दोनों ब्लॉकों से सैकड़ों की तादाद में साध-संगत गई थी। रोहतक में सफाई अभियान में दोनों ब्लॉकों से 10 बसें व अन्य निजी वाहन जाएंगे। बता दें कि साध-संगत ने बीती 6 मार्च को गुरु द्रोण नगरी गुरुग्राम को स्वच्छता की सौगात दी थी। लाखों की तादाद में पहुंची साध-संगत ने मात्र 2 घंटों में पूरे गुरुग्राम की सफाई कर दी थी।
रोहतक सफाई अभियान की सूचना के बाद दिल खुशी से भर गया। इस सफाई महा अभियान को लेकर साध-संगत में काफी उत्साह है। अब तक डेरा सच्चा सौदा की ओर से जितने भी सफाई महा अभियान चलाए गए हैं। मैंने लगभग सभी में सेवा की है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस नगरी के सफाई अभियान में जा रहा हूं जहां मेरे सतगुरु विराजमान हैं। मैंने सूचना के बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। ब्लॉक कमेटी की तरफ से साध-संगत से संपर्क किया जा रहा है। मैं सभी से आह्वान करता हूं कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
-डॉ. गुरजंट इन्सां, 15 मेंबर (लक्कड़ांवाली)।
सफाई महा अभियान के बहाने सतगुरु ने साध-संगत को अपार खुशियां बख्शनी है। हमने तो वहां जाकर अपनी हाजरी लगवानी है। कार्य तो सारा पूज्य गुरु जी ने ही करना है। सफाई अभियान की सूचना मिलते ही दिल खुशी से भर गया। अभियान को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह है। तैयारियां की जा रही हैं। मैं तो समस्त साध-संगत से यही कहता हूं कि सेवा के ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते, इसलिए रोहतक अवश्य पहुंचें और सतगुरु से खुशियां प्राप्त करें।
-मदन लाल इन्सां (नागोकी)।
जितने भी सफाई महा अभियान हुए हैं उनमें मैंने लगभग सभी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। 3 अप्रैल को भी मैं रोहतक जरूर जाऊंगा। मैंने तो सूचना मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी थी। एक तो सेवा और दूसरा उस पावन जगह के दर्शनों का मेवा। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं रोहतक जा रहा हूंं। इस अभियान के जरिए पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को खुशियां लुटानी हैं। इसलिए मैं तो यही कहता हूं कि पहुंचों रोहतक और लूट लो सेवा और खुशियां अपार।
-नाजर सिंह इन्सां (देसू मलकाना)।
डेरा सच्चा सौदा ने पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया है। साध-संगत ने बीती 6 मार्च को गुरुग्राम को केवल 2 घंटे में ही स्वच्छ कर दिया था। अब रोहतक की बारी है। साध-संगत अब रोहतक को स्वच्छता की सौगात देगी। इस सफाई अभियान के जरिए हमारे मुर्शिद ने हमें खुशियों के खजाने लुटाने हैं। मैं सभी से यही आह्वान करता हूं कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर पहुंचकर सेवा करें। मैं रोहतक जाने के लिए काफी उत्सुक हूं।
-सोहन लाल इन्सां (बप्पां)।
पूज्य गुरु जी जहां विराजमान है, उस पावन धरा के दर्शन और वहां पर सेवा करने का अवसर मिला है। इससे ज्यादा और क्या चाहिए। रोहतक सफाई अभियान की जैसे ही मुझे सूचना मिली तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मैं रोहतक जरूर जाउंगा। जितने भी सफाई अभियान हुए हैं वहां पूज्य गुरु जी के पावन अशीर्वाद से जाने का अवसर मिलता रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि गुरुग्राम के बाद रोहतक का भी अवसर काफी खास है। मैं अन्य साध-संगत से भी आह्वान करता हूं कि इस सफाई महा अभियान में बढ़-चढ़कर पहुंचें।
-राजपाल इन्सां (भादड़ा)।
गुरुग्राम के बाद अब रोहतक का सफाई महा अभियान आने की सूचना के बाद दिल खुशी से भर गया। मैं सौभाग्यशाली हूं कि अपने गुरु के वचनों पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यांे में योगदान निभा रहा हूं। इस सफाई अभियान के बहाने पूज्य गुरु जी ने न केवल हमारे अंदर की सफाई करनी है बल्कि हमें अपार खुशियां भी देनी है। मैं तो यही कहूंगा कि ऐसे सेवा के अवसर भाग्यशाली लोगों के हिस्से में आते हैं। मैं तैयारियों में जुटा हुआ हूं।
-भागीरथ इन्सां (नुहियांवाली)।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।