सुखचैन कॉलोनी के भंगीदास सुभाष इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें अनुशासन में रहने व दूसरों का भला करने की ही शिक्षा दी है। जब बीते दिनों 21 दिन के लिए पूज्य गुरु जी द्रोण नगरी गुरुग्राम में पधारे तो किसी कारण उन्हें पूज्य गुरु जी के दर्शन करने का मौका नहीं मिला। लेकिन डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने उन्हें गुरुग्राम में सफाई महाअभियान का तौहफा देकर एक पंथ दो काज को काम किया है। इससे जहां गुरुग्राम में सफाई अभियान में सेवा करने का मौका मिला तो साथ ही जहां मुर्शिद-ए-कामिल ने प्रवास किया उस धरा को नमन् करने की इच्छा भी पूरी हुई।
-सुभाष इन्सां
शालू मेहता इन्सां ने कहा कि गुरु की नगरी गुरुग्राम की धरती पर सजदा करके उन्हें बहुत सुकून मिला। जहां पर हमारे पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 21 दिन बिताएं। सफाई महा अभियान के लिए हम डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी व गुरुग्राम प्रशासन का धन्यवाद करते है। जिन्होंने सफाई अभियान की अनुमति प्रदान की। सफाई महा अभियान में हिस्सा लेकर मैं अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।
-शालू मेहता इन्सां
करीब आठ घंटे का सफर तय कर गुरुग्राम पहुंचे प्रीत नगर निवासी पुनीत इन्सां ने कहा कि मुझे गुरुग्राम सफाई महाअभियान में आकर इतनी खुशी मिली है कि मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। गुरु की नगरी को सजदा करने की उनमें खुशी इतनी अधिक थी कि थकावट तो उनके चेहरे पर दूर-दूर तक भी दिखाई नहीं दे रहा थी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें यही शिक्षा दी है कि अपने आस-पास सफाई रखना सभी का पहला कर्तव्य बनता है। इसलिए सेवादारों ने गुरुग्राम में दूसरी बार सफाई का महाअभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया है।
-पुनीत इन्सां
यूथ वीरांगना प्रियंका इन्सां ने कहा कि करीब पांच साल बाद हो पृथ्वी साफ-मिटे, रोग अभिशाप के तहत हुए गुरुग्राम के सफाई महा अभियान में जाने का मौका मिला। अभियान में सफाई करके उन्हें अत्यंत खुशी हुई। आगे भी अगर कहीं सफाई महा अभियान की सेवा आती है तो भी वह उसके लिए सबसे पहले तैयार है। इस अभियान में तो सेवा के साथ-साथ उन्हें पूज्य गुरु जी ने जहां चरण टिकाएं उस धरती को भी सजदा करने का मौका मिला।
-प्रियंका इन्सां
सुजान बहन सुमन इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा ही मानवता की सेवा में भाग लेने के लिए तैयार रहती है। गुरुग्राम में सफाई अभियान में भाग लेकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है और साध-संगत ने मात्र चार घंटों में गुरुग्राम को साफ-सूथरा बनाकर पूज्य गुरु जी के वहां आने की खुशी मनाई है।
-सुमन इन्सां
नीरू इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अक्सर फरमाते है कि अगर हम स्वच्छता को अपनाएंगे तो हमारे देश में भी सुख व अमन शांति बनी रहेगी। इसलिए उन्होंने पूज्य गुरु जी के वचनों पर चलते हुए गुरुग्राम शहर में सफाई अभियान चलाया और गुरुग्राम वासियों को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
-नीरू इन्सां
मिट्ठू इन्सां ने कहा कि गुरुग्राम सफाई अभियान में साध-संगत में एक अलग ही जोश व जुनून देखने को मिला। मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे भी गुरुग्राम में डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए गए ‘हो पृथ्वी साफ, मिटें रोग अभिशाप’ सफाई महाअभियान में अपनी आहुति डालने का सौभाग्य मिला। इसके लिए मैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी का धन्यवाद करती हूँ और भविष्य में होने वाले अभियान के लिए भी तैयार हूँ।
-मिट्ठू इन्सां
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।