एक या सभी विषयों में फेल छात्र-छात्राओं को दो माह में दोबारा मिलेगा परीक्षा का मौका
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश में अब पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(Board Exams) लेगा। इस बारे में एससीईआरटी द्वारा पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड को लेने का अधिकार दिया गया है। इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद द्वारा उन्हें पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं लेने का पत्र प्राप्त हुआ है।
19 जनवरी को माननीय हाईकोर्ट ने एससीईआरटी को पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्णय के लिए अधिकृत किया था, जिस पर निर्णय लेते हुए पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा लिया जाना निश्चित किया है। उन्होंने बताया कि अबकी बार सिर्फ आठवीं की परीक्षाएं होंगी, अगले वर्ष से पांचवी की परीक्षाओं का संचालन भी बोर्ड द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांचवी व आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(Board Exams) तैयार करेगा तथा मार्कशीट भी बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं को जारी की जाएगी।
10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की तर्ज पर फेल करने के पैटर्न के बारे में बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि आठवीं कक्षा के जो भी बच्चें किसी एक पेपर या सभी पेपरों में फेल होंगे तो भी उन्हें दो माह में ही परीक्षा दोबारा लेकर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा का 30 प्रतिशत सैलेबस घटाकर 100 अंक की परीक्षाएं ली जाएंगी, जिसमें 40 अंकों के प्रश्न आब्जेक्टिव होंगे तथा 40 अंकों के प्रश्र सब्जेक्टिव होंगे तथा 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।