भयानक हादसे से उजड़ा परिवार, इकलौता बेटा का शव घर लौटा, क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर

Morena News
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

सनूर। (सच कहूँ न्यूज) खबर मिली है कि सनूर से चौरा रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल में पढ़ने वाली 12 वर्षीय बालिका की सड़क हादसे में मौत हो गई है। (Road Accident) जानकारी के अनुसार 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले दक्ष शर्मा की कल आॅटो का टायर खाई में गिरने से मौत हो गयी थी, जिससे स्कूल, क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें:– कान्हाखेड़ा गाँव के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, विधायक ने कार्यक्रम में की शिरकत

हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन गहरी चोटें होने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी। (Sanur) परिजन इतने सदमे में थे कि उन्होंने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया और अभी तक किसी कार्रवाई के लिए आवेदन नहीं किया है। बदहाल व्यवस्थाओं ने मुस्कुराते परिवार का ‘एकमात्र दिया’ बुझा दिया। उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि लाने और छोड़ने की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इस संबंध में आॅटो वाले ने चुप्पी साध रखी है। सड़क खराब थी या उसमें गड्ढे थे, इन गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी किसकी है? यह बोलने को तैयार नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।