चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने बैंक में फांसी लगा की आत्महत्या

Class IV worker hanged himself in bank
सच कहूँ/रिन्कू गोंदर, निसिंग। कस्बे के मैन बाजार स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी ने बैंक के ही स्टाफ रूम में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व एसएफएल टीम पहुंची और घटनास्थल की गहनता से जांच की। पुलिस को दी जानकारी में मृतक के भाई दीपक ने बताया कि उसका भाई राहुल रोजाना की तरह ही करीब 8 बजे घर से बैंक के लिए निकला था। करीब 9.40 पर बैंक से फोन आया कि उसके भाई ने फांसी लगा ली है। वहीं इस मामले में बैंक प्रबंधक का कहना है कि तीन साल से राहुल बैंक में कार्यरत था। वह बहुत ही मेहनती एवं साफ छवि का लड़का था। स्टाफ में सबके साथ प्रेम से रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया गया है। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है, सिर्फ एक बैग मिला है, जिसमें उसका जरूरत का सामान है। जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बारे में बैंक सुरक्षा कर्मी ने बताया कि वह सुबह करीब 9:35 पर बैंक में आया और स्टाफ रूम में बैग रखने गया तो देखा कि राहुल पंखे से लटका हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।