- विरोध के बीच शुरू हुआ नाले की खुदाई का कार्य
- किसानों व पालिका कर्मियों के बीच जमकर हुई नोकझोंक
- मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर किया शांत
कैराना। (सच कहूँ न्यूज) हाइवे किनारे गंदे पानी की निकासी हेतु नाले की खुदाई करने पहुंची पालिका प्रशासन की टीम का किसानों ने जमकर विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाला खुदाई का विरोध कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद नाले की खुदाई का कार्य शुरू हो पाया।
यह भी पढ़ें:– बहादुरगढ़ में ट्रक में भिड़ी बस, 20 घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर किया शांत
सोमवार प्रात: नगर पालिका प्रशासन की टीम तीन जेसीबी मशीन लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 709एड़ी पर स्थित रामड़ा रोड बाईपास के निकट पहुंची। जहां टीम ने हाइवे किनारे जेसीबी से नाला खुदाई का कार्य शुरू करा दिया। इस पर आसपास के किसान मौके पर एकत्र हो गए तथा नाला खुदाई का विरोध करने लगे। किसानों तथा मौके पर मौजूद नगर पालिका की टीम के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। नाला खुदाई का विरोध कर रहे किसानों का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाइवे निर्माण में अधिग्रहण की गई उनकी भूमि का पूरा मुआवजा नही दिया गया है।
मुआवजे को लेकर उनका मामला जिला मुख्यालय पर विचाराधीन है। ऐसे में नगरपालिका द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि में नाला बनाया जाना पूरी तरह अवैध है। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नाला खुदाई का विरोध कर रहे किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद पालिका की टीम द्वारा नाला खुदाई का कार्य शुरू किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।