Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों-पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, महिला पहलवान रोने लगीं, पदक लौटाएंगे खिलाड़ी

Wrestlers-Protest

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रदर्शनकारी पहलवानों और (Wrestlers Protest) दिल्ली पुलिस के बीच जंतर-मंतर पर बुधवार की शाम हाथापाई हो गई। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनमें से कुछ को पुलिस वालों ने पीटा। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “केंद्र सरकार अपने पुलिस अधिकारी का मेडिकल टेस्ट कराने से बचेगी।

महिला पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत है और उसने महिला पहलवान से बदसलूकी की। कितनी शर्म की बात है!!!।” उन्होंने कहा, ‘अभी केंद्र सरकार ने जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ अच्छा नहीं किया। क्या हमारी बहन-बेटी मिट्टी पर सोएंगी? क्या उनके पास फोल्डिंग बेड भी नहीं होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घमंड जल्द ही टूटेगा।”

भारती को दो अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया | Wrestlers Protest

उधर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर प्रदर्शन स्थल पर आ गए। बीच-बचाव करने पर समर्थक ट्रक से बेड निकालने के प्रयास में आक्रामक हो गए। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ जिसमें भारती को दो अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया।

बेटियाँ हिम्मत न हारे ,सारा देश आपके साथ है :भाकियू

 भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu) के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता Rakesh Tikait मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे और धरनारत  पहलवानों को अपना  समर्थन दिया। दिल्ली के जंतर मंतर  पर यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी का मांग को लेकर धरने पर बैठे  पहलवानों से राकेश टिकैत ने बातचीत की और उनका साथ देने का वादा किया। विगत दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत  भी जंतर मंतर पर पहलवान बेटियों से मिले थे और उन्हें अकेले न होने का अहसास कराया था।और पहलवान बेटियों का साहस बढाते  हुए हर कदम उनका साथ देने का ऐलान किया।  जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह देश  कोरिया है क्या ?  यहां  सरकार  न किसानों की, न जवानों की और न बेटियों की, किसी की भी सुनवाई नहीं कर रही है।

देश की जनता से अपील करते हुए पहलवान बजरंग पूनिया व पहलवान बेटियां

  उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर (Rakesh Tikait) हमारी बातों को सरकार नहीं सुनती है, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  अब ये  लोग जंतर-मंतर से कही  जाने वाले नहीं है। जब तक इन्हे न्याय नहीं मिलता है ये यही रहेंगे। क्योंकि अब इन्हें पूरे देशवासियों का समर्थन प्राप्त है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता  राकेश टिकैत से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने  कहा कि देश में दो संविधान, दो कानून नहीं चलेगा। या तो उस कानून को बदलो की एफआईआर होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होगी।  आम लोगों की गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन सरकार में बैठे लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती, यह कानून देश में नहीं चलेगा।कहा कि हैरानी की यह  बात है कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद भी  दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज तो की है।  लेकिन बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई फिलहाल पीएम मोदी से नहीं है।  हां अगर सरकार गलत व्यक्ति का समर्थन करती है तो उसके खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा। हम तो 13 महीने आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन अगर सरकार नहीं मानती है तो फिर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।