बीडीओ ने मारपीट का तो ब्लाक प्रमुख ने लगाया अभद्रता का आरोप
- दोनों पक्षों ने दी तहरीर, मामला दर्ज | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार की सुबह जसराना ब्लाक परिसर में अचानक घमासान हो गया। भाजपा की जसराना (Jasrana) ब्लाक प्रमुख पर विकास खंड अधिकारी ने अपने साथियों से पिटवाने का आरोप लगाया, तो पुलिस फोर्स एवं अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं ब्लाक प्रमुख ने भी बीडीओ पर अभद्रता करने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगा तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने बीडीओ जसराना की तहरीर पर ब्लाक प्रमुख और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Firozabad News
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सायं ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी को ब्लाक कार्यालय खुला मिला। जिसमें कुछ युवक कंप्यूटर पर बेठै थे। आरोप है कि इस दौरान युवक शराब भी पी रहे थे। युवकों को बाहर निकालकर ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक कार्यालय पर ताला जड दिया। बुधवार की सुबह कार्यालय का ताला तोडने पर ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने बीडीओ रजत कुशवाहा पर अभद्रता करने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया। Firozabad News
वहीं बीडीओ रजत कुशवाहा ने ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी, उनके निजी अंगरक्षक, दो सरकारी गनर एवं एक अन्य युवक के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। जानकारी पर एसडीएम पारसनाथ मौर्या, सीओ राजवीर सिंह, थाना प्रभारी सचिन कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने कहा कि उनके साथ मेरे किसी साथी ने मारपीट नहीं की है। अभद्रता करने की तहरीर पुलिस को दी है। इधर बीडीओ रजत कुशवाहा ने कहा कि ब्लाक प्रमुख द्वारा कार्यालय का ताला लगा दिया गया था । वहीं आज सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– कैराना पुलिस को महिला के अपहरण का मुकदमा दर्ज करने का आदेश