CJI Chandrachud: ‘अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो तो माफी चाहूंगा’

CJI Chandrachud
CJI Chandrachud: ‘अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो तो माफी चाहूंगा’

CJI DY Chandrachud: विदाई समारोह में बोले सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

नई दिल्ली (एजेंसी)। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ रविवार 10 नवंबर को पद से मुक्त हो जाएंगे। 9 और 10 तारीख को शनिवार व रविवार को कोर्ट की छुट्टी रहेगी। इसलिए उनके सम्मान में विदाई समारोह शुक्रवार को ही आयोजित किया गया। उनकी विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हुई। इस अवसर पर सीजेआई ने कहा कि ‘‘मैं आज बहुत कुछ सीखा हूँ। कोई भी मामला पहले के मामले जैसा नहीं होता। अगर कोर्ट में किसी कोई तकलीफ पहुंची हो तो मैं विनम्रतापूर्व माफी चाहता हूँ। CJI Chandrachud

अंत में धन्यवाद देते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, आप सभी का दिल से धन्यवाद, आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए। इसके लिए मैं सदा कृतज्ञ रहूंगा।’’ उनकी जगह अब न्यायमूर्ति संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर 2022 को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। 13 मई 2016 को उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय से पदोन्नत किया गया था। CJI Chandrachud

10 नवंबर रविवार को होंगे सेवानिवृत्त

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने विदाई समारोह के मौके पर भावुक होते हुए कहा, ‘‘रात को मैं सोच रहा था कि दोपहर दो बजे कोर्ट खाली होगा और मैं स्क्रीन पर खुद को देख रहा होउंगा। आप सभी की मौजूदगी से मैं अभिभूत हूँ।’ सीजेआई ने कहा, ‘‘जब मैं छोटा था, तो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आकर यहां की कार्यवाही और कोर्ट में लगी दो तस्वीरों को देखता था। उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट में भी न्यायमूर्ति चागला का बहुत प्रभाव था। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी यहां यात्रियों की तरह हैं, जो कुछ समय के लिए आते हैं, अपना काम करते हैं और फिर चले जाते हैं।

कोर्ट के रूप में यह संस्थान हमेशा चलता रहेगा और इसमें विभिन्न विचारों वाले लोग आते रहेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरा बाद न्यायमूर्ति खन्ना इस संस्थान को मजबूती और गरिमा के साथ आगे बढ़ाएंगे।’ सीजेआई ने यह भी बताया कि वह न्यायमूर्ति जे.बी.पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा के साथ बैठकर काम करने के अनुभव को बहुत याद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यही कोर्ट है, जो मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हम ऐसे लोगों से मिलते हैं, जिन्हें हम नहीं जानते थे और ये अनुभव जीवन को एक नया दृष्टिकोण देते हैं।’

”आपने न्याय देने में पूरी निष्पक्षता की”

इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एएसजी एन वेंकटरमन, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एएम सिंघवी, मुकुल रोहतगी व अन्य ने डीवाई चंद्रचूड़ के साथ बिताए पलों को याद किया। सिंघवी ने उनके यंग लुक का राज पूछा। मुकुल रोहतगी ने लंच करने की इच्छा जाहिर की।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आपने न्याय देने में पूरी निष्पक्षता की। हम आपके सामने कभी हिचकिचाते नहीं थे। आपने हमेशा परिवार के कर्ता के रूप में स्टैंड लिया। आपको याद किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि आप एक असाधारण पिता के असाधारण पुत्र हैं। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले चंद्रचूड़, आपको हम हमेशा याद करेंगे। एक न्यायाधीश के रूप में आपका आचरण अनुकरणीय था। CJI Chandrachud

लावारिस ट्रक में मिले 11 शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here