Supreme Court: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज यानि गुरुवार को कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने एक वकील द्वारा यह कहे जाने पर नाराजगी जताई कि उसने कोर्ट में लिखे गए आदेश के विवरण के बारे में ‘‘कोर्ट मास्टर’’ से क्रॉस-चेक किया था। CJI Chandrachud
बार एंड बेंच ने सीजेआई चंद्रचूड़ के हवाले से कहा, ‘‘कल तुम मेरे घर आओगे और मुझे दिखाओगे कि मैंने अपने अधिकारी को क्या लिखवाया था। उन्होंने कहा, अंतिम आदेश वह होता है जिस पर हम हस्ताक्षर करते हैं। वकीलों ने सारी समझ खो दी है।’’ सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई’’ तुम ‘मेरे साथ ये मजेदार तरकीबें न आजमाएं।’ CJI Chandrachud
CJI expresses displeasure at Counsel stating that he cross-checked with court master about the details or dictated order in court
CJI: How dare you asked the court master what I dictated in the court? tomorrow you will come to my house ask the PS what Iam… pic.twitter.com/nIcOttCcKw
— Live Law (@LiveLawIndia) October 3, 2024
उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘‘अब मेरा कार्यकाल लंबा नहीं बचा है, लेकिन मैं अपने आखिरी दिन तक प्रभारी हूं।’’ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। Supreme Court