जिले में जल्द स्थापित किए जा रहे हैं 40 और आम आदमी क्लीनिक
- नवंबर माह दौरान अब तक 7978 मरीजों ने आम आदमी क्लीनिकों में करवाई स्वास्थ्य जांच
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) लोगों के घरों तक उच्च और गुणवता भरपूर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में बनाए गए पांच आम आदमी क्लीनिकों में नवंबर माह दौरान अब तक 7978 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच करवाकर दवाई लेने के साथ साथ जरूरतमंद मरीजों के मुफ्त लैब टैस्ट भी करवाए हैं। इन क्लीनिकों में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. वरिन्द्र गर्ग ने पटियाला के भाषा विभाग में बने आम आदमी क्लीनिक का दौरा किया और उन्होंने क्लीनिक में तैनात स्टाफ की उपस्थिति चैक करने उपरांत स्टाफ को क्लीनिकों में दी जा रही मुफ्त सुविधाओं जिनमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाईयां और मुफ्त लैब टैस्टों के बारे में आम पब्ल्कि को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए कहा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज इन क्लीनिकों का लाभ ले सकें। उन्होंने इस मौके दवाई लेने आए मरीजों के साथ बात भी की।
यह भी पढ़ें:– बिहार में आभूषण, रियल एस्टेट करोबारियों पर छापा, 100 करोड़ से अधिक के बेहिसाब लेन-देन
सिविल सर्जन ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों द्वारा इन आम आदमी क्लीनिकों का खूब लाभ उठाया जा रहा है और इन क्लीनिकों की अच्छी कार्यप्रणाली को देखते हुए पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार जिले में प्राईमरी स्वास्थ्य केन्द्र और अरबन प्राईमरी स्वास्थ्य केन्द्रों को बदल कर 40 और आम आदमी क्लीनिकों की स्थापना करने की कार्रवाई जोरों पर चल रही है और हर क्लीनिक की मजबूती के लिए 25 रूपये तक की राशि खर्च करने की तैयारी की जा रही है। इन क्लीनिकों की स्थापना से लोगों को और ज्यादा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इन क्लीनिकों में नवंबर महीने दौरान अब तक 7978 मरीजों द्वारा स्वास्थ्य जांच करवाकर दवाई ली गई है और 4111 जरूरतमंद मरीजों के लैब टैस्ट भी मुफ्त किए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।