फ्राई डे-ड्राई डे के तहत की जांच | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर में नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ. कविता सिंह ने अपनी टीम सहित फ्राई डे-ड्राई डे के तहत चैकिंग की गई। इस दौरान थाने के अंदर और बाहर खड़े वाहनों व अन्य सामान की जांच की गई तथा पुलिस अधिकारियों को साफ-सफाई रखने को प्रेरित किया गया। बता दें कि पूरे जिले में अब तक डेंगू के 274 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अकेले अबोहर शहर में 142 डेंगू पीड़ित मरीज मिले हैं। Abohar News
सिविल सर्जन डॉ. कविता सिंह अपनी पूरी टीम के साथ थाना सिटी वन में पहुंची और कई स्थानों पर जांच करते हुए मच्छर मार दवाई का छिड़काव भी करवाया। इस दौरान टीम के कर्मचारियों ने वहां बनी पानी की टैंकी की जांच की। लेकिन वहां किसी प्रकार का डेंगू का लारवा नहीं पाया गया। डॉ. कविता सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवंबर माह में डेंगू फैलने की सर्वाधिक संभावना रहती है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देशों पर सभी सरकारी विभागों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि थाने के आसपास पूरी तरह से सफाई रखें तथा खाली बर्तनों व कबाड़ आदि में पानी जमा न होने दें। इस मौके पर डेंगू जागरूकता के लिए एक पोस्टर जारी किया गया। जिसमें लोगों को डेंगू से बचाव लक्षण और उपचार की पूरी जानकारी दी गई। जिले के सभी शहरों की तुलना में अबोहर में डेंगू के सबसे अधिक मामले पाए जाने पर सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लारवे की जांच कर रही है। जिनका लोग पूरा सहयोग करें। Abohar News
वहीं एसएचओ सुनील कुमार ने थाने में सफाई अभियान शुरू किया है। जिसके तहत कबाड़ वाहनों के आसपास सफाई आदि करते हुए दीवारों पर रंग रोगन करवाया जा रहा है। उन्होंने अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं कि थाने में किसी प्रकार की गंदगी स्वीकार नहीं होगी। जिस पर सिविल सर्जन ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सभी सरकारी विभाग के अधिकारी इसी प्रकार से सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान दें तो डेंगू जैसी बीमारियों को काफी हद तक काबू किया जा सकता है। इस मौके पर जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुनीता कंबोज, डेंगू यूनिट अबोहर के इंचार्ज टहल सिंह, अमनदीप सिंह तथा परमजीत सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– जजपा दुष्यंत को सीएम बनाने का सपना 2024 में पूरा करेगी: नैना चौटाला