अमृत योजना : 144. 99 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास

City, Facilities, Amrut Scheme, Development, Rajasthan

चूरू शहर के लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं: राठौड़

  •  ग्रीन स्पेश व पार्क परियोजना

चूरू (सच कहूँ न्यूज)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रधानमंत्राी की महत्वकांक्षी ‘‘अमृत योजना‘‘ के तहत सीवरेज, ड्रेनेज, कचरा मुक्त, पोलिथीन मुक्त एवं पार्क विकसित कर शहरी लोगों को बेहत्तर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को जिला मुख्यालय स्थित ताजूशाह तकिया पर अमृत योजना की द्वितीय वर्ष गांठ पर 144. 99 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीवरेज परियोजना के तहत शहर में 135 किमी लम्बी सीवर लाईनें एवं शहर में अग्रसेन नगर, ताजूशाह तकिया, लोहिया कॉलेज मैदान एवं सैनिक बस्ती में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर शहर को सीवरेज व ड्रेनेज से जोड कर साफ-सुथरा बनाया जायेगा।

उन्होंने शहर के पार्षदों से कहा कि वे अभियान चलाकर परियोजना के सफल क्रियान्वयन में घर-घर सीवरेज कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें ताकि चूरू शहर पोलिथीन एवं कचरामुक्त बन सके। उन्होंने कहा कि बीमारियों से दूर रहना है तो शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए कचरा संग्रहण कार्य में अपनी महत्ती योगदान प्रदान करें।

पंचायती राज मंत्री ने सीवरेज परियोजना की संवेदक एजेंसी वाईएफसी व जेटीआई (गुडगांव) के अधिकारियों से कहा कि वे चूरू शहर में इस परियोजना का बेहत्तर निर्माण कर संचालन करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चारों प्लांट संचालन करने के साथ-साथ आगामी दस वर्ष तक सीवरेज परियोजना का प्रभावी रख-रखाव करना भी सुनिश्चित करें।

वाटर ड्रेनेज परियोजना

ग्रामीण विकास मंत्राी ने कहा कि परियोजना के तहत गाजसर गिनाणी को 6.33 करोड़ रुपये लागत से सुदृढ़ विकास किया जायेगा। मैसर्स सृष्टि इन्फ्रा इंजीनियरिंग प्राईवेट लिज़यपुर द्वारा सर्वे कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि चूरू शहर में हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण निर्माण के लिए 248.54 लाख रूपये की लागत से अग्रसेन नगर, गांधी नगर, हाऊसंगि बोर्ड कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, इन्द्रमणी पार्क एवं सैनिक बस्ती में छह पार्को का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।