Hanumangarh: लाइटिंग व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नगर परिषद गंभीर

Hanumangarh News

रोजाना शहर का राउंड लगाकर चालू करवाई जाती है बंद लाइट | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहर में रात्रि के समय मुख्य मार्गों पर लाइटिंग व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए नगर परिषद अधिकारी-कर्मचारी गंभीर है। इसी क्रम में सभापति व आयुक्त के निर्देशानुसार नगर परिषद की टीम की ओर से रात्रि को बिजली स्टाफ के साथ दो से ढाई घंटे तक जंक्शन व टाउन शहर का राउंड लगाकर लाइटिंग व्यवस्था की जांच की जाती है। अगर कहीं लाइट चालू नहीं है तो हाथोंहाथ समस्या का निस्तारण किया जाता है। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता कमल कुमार जैन ने बताया कि वे देर शाम सवा सात बजे लाइटिंग के लिए फील्ड में निकल जाते हैं। उनके साथ दीपक लाइनमैन रहता है। Hanumangarh News

सवा सात बजे से रात्रि साढ़े नौ-दस बजे तक जंक्शन व टाउन शहरी क्षेत्र में लाइटिंग चैक की जाती है। अगर कहीं लाइट बंद होती है तो हाथोंहाथ लाइट चालू करवा दी जाती है। शाम सात बजे लाइट चालू कर दी जाती है और सुबह छह बजे बंद कर दी जाती है। उनकी प्राथमिकता रहती है कि शिकायत का एक या दो दिन के भीतर समाधान कर दिया जाए। शहर के चौक-चौराहों पर भी विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। किसी अन्य शहर में ऐसी व्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर परिषद सभापति के साथ गत दिनों बैठक भी हुई थी। सभापति की ओर से अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। Hanumangarh News

Gold- Silver Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी! गरीबों की हद से हुआ बाहर!