श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) द्वारा केंद्रीय केंद्रीय श्रम संगठनों तथा संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर केन्द्र सरकार की किसान तथा मजदूर विरोधी नीतियों के विरूद्ध रविवार को गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया। सीटू जिला सचिव का. जगसीर सिंह भट्टी ने बताया कि धरनास्थल पर हुई सभा को सीटू के जिला महामंत्री हरकेवलदीप सिंह ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार देशभर के किसानों और मजदूरों को कॉपोर्रेट घरानों का गुलाम बनाना चाहती है। का. भूरामल स्वामी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण किया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जन समस्याओं के निराकरण की बात किसी भी उम्मीदवार ने नहीं की है, बल्कि सभी ने अपने धनबल का जोर दिखाया है। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– ब्लॉक नामचर्चा में राशन व गर्म कपड़े वितरित