6 महिलाएं समेत आठ लोग हिरासत में (protest)
चेन्नई (एजेंसी)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता (protest) रजिस्टर (एनआरसी) तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में रंगोली बनाकर एक तरह का अनूठा प्रदर्शन करने के मामले में तमिलनाडु की छह महिलाओं समेत आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में ‘सिटीजंस अगेंस्ट सीएए’ समूह के बैनरतले इन महिलाओं ने रंगोली बनायी थी। रंगोली में ‘नो टू सीएए, नो टू एनआरसी, नो टू एनपीआर’ नारे के शब्दों को उकेरा गया था । रंगोली को देखने वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने बसंत नगर बस टर्मिनल के समीप सुबह सात(protest) से दस बजे तक रंगोली बनाए जाने की अनुमति मांगी थी , लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद समूह की महिलाएं बसंत नगर-4 एवेन्यू पहुंची और वहां रंगोली बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने यहां महिलाओं को हिरासत में ले लिया , हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।