Bulandshahr: स्याना कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह (Shailendra Pratap Singh) ने कहा कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के चलते नागरिकों को सुरक्षा का यथार्थ में एहसास होगा। पीड़ित की समस्या का शत-प्रतिशत निदान करना उनका मुख्य सिद्धांत है। कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की दिशा में नियम सम्मत कदम अवश्य उठाए जाएंगे। मीडिया वार्ता के दौरान नव कोतवाल ने उपरोक्त बात कही। निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व जनपद मेरठ में तैनात रह चुके हैं।
जनपद बुलंदशहर में स्थानांतरण पर एसएसपी श्लोक कुमार ने उनकी प्रथम नियुक्ति स्याना कोतवाली पद पर की है। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी। पीड़ित अपनी समस्या को लेकर किसी भी समय कोतवाली पहुंच सकते हैं, उनके द्वारा त्वरित सुनवाई कर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी जागरूकता के साथ अपने फर्ज अदायगी के प्रति सजग रहना चाहिए। कहा कि अपराधी की कोई जाति-धर्म नहीं होता, उसके कृत्य समाज के लिए हानिकारक ही साबित होते हैं। नागरिकों को अपराधियों के विषय में पुलिस को अवश्य सूचित करना चाहिए, ताकि स्वच्छ व सुरक्षित समाज की स्थापना बरकरार रहे। नव कोतवाल ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन में व्यस्त पाए जाने वाले अथवा पुलिस की छवि की गरिमा के विरुद्ध आचरण करते पाए जाने वाले पुलिसकर्मी भी कार्रवाई की जद में आएंगे। कर्तव्य निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही विभागीय कार्रवाई का सबब बनेगी।