70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक जल्दी करवाएं इस योजना में पंजीयन!
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ने की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार ने भी मां योजना में एक नई श्रेणी शामिल कर कैशलेस उपचार की स्वीकृति प्रदान कर दी है। Ayushman Yojana
आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भारत में अधिकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क हो सकेगा और राजस्थान में पूर्ववत योजना का लाभ मिलता रहेगा। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि जिले में भी नवाचार करते हुए ऐसे नागरिकों को योजना में जोड़ने के लिए एक अहम पहल की है। जिलास्तर से निर्देश जारी किए गए हैं कि 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर आता है तो उनका योजना में पंजीयन करवाया जाएगा।इसके साथ ही आमजन वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन पीएमजेएवाई एप के जरिए कर सकते है।
आसानी से एप के माध्यम से हो रही है ई-केवाइसी | Ayushman Yojana
ऑनलाइन ई-केवाइसी आसानी से एप के माध्यम से हो रही है। इसके साथ ही नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर भी योजना में पंजीयन करवाया जा सकता है। योजना के जिला प्रभारी डॉ. सुनील बिश्नोई ने बताया कि योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) या मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत उपचार के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना का खर्च राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा वहन किया जाएगा। यह आदेश 29 अक्टूबर 2024 से प्रभावी है और केवल वन टाइम क्लेम के आधार पर लागू होगा। Ayushman Bharat Yojana
राज्य सरकार का यह कदम वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सुधार और सामाजिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण साबित होगा। वहीं 70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक योजना में पंजीकरण करवाने के बाद देश में किसी भी राज्य में जाकर पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करवा सकेंगे। वहीं राज्य में पहले की भांति 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ जारी रहेगा। Ayushman Yojana