गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार जनपद में नया डीएम सर्कल रेट लागू हो गया है। यहां अब फ्लैट और भूखंड खरीदना काफी महंगा हो गया है। बुधवार से बढ़ा हुआ डीम सर्कल रेट लागू कर दिया गया। नए सर्कल रेट के हिसाब से कौशांबी, इंदिरापुरम और वैशाली में प्रॉपर्टी सबसे महंगी हो गई है। जिले में कृषि भूमि पर एक समान रूप से दस प्रतिशत का सर्कल रेट बढ़ाया गया है। Ghaziabad News
एआईजी स्टांप निबंधन पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट का प्रकाशन किया गया था, जिसमें 49 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। किसानों की आपत्ति एक समान रूप से कृषि भूमि पर डीएम सर्कल रेट न बढ़ाने को लेकर थी। ऐसे में अब जिले में सभी कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्कल रेट बढ़ाया गया है। वेव सिटी और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 50 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर डीएम सर्किल रेट प्रस्तावित किया गया था। आपत्ति मिलने के बाद उसे कम कर वेव सिटी में 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 35 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से डीएम सर्कल रेट निर्धारित किया गया है।
सर्कल रेट में प्रति वर्ग मीटर 15 फीसदी तक की हुई वृद्धि | Ghaziabad News
इस स्थानों पर जेसे कौशांबी, इंदिरापुरम, राजनगर एक्सटेंशन, वैशाली और वसुंधरा में पहले ये सर्कल रेट था।
पहले कौशांबी का सर्कल रेट
₹64,000 था ,जबकि इंदिरापुरम का ₹58,000, और राजनगर एक्सटेंशन का ₹31,000, और वैशाली का ₹58,000, और वसुंधरा का ₹52,000 सर्कल रेट था जो अब बढ़ गया है।
अब ये सर्कल रेट लागू हो गया है
कौशांबी में ₹74,000 सर्कल रेट,और इंदिरापुरम में ₹66,000, और राजनगर एक्सटेंशन में ₹35,000, और वैशाली में ₹66,000,और वसुंधरा में अब ₹60,000 सर्कल रेट हो गया है।
ग्रामीण एरिया का भी बढ़ गया सर्कल रेट | Ghaziabad News
लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर एरिया में भी डीएम सर्कल रेट को बढ़ा दिया गया है। पिछले चार साल से सर्कल रेट को नहीं बढ़ाया गया था। आरआरटीएस कॉरिडोर के आने वाले की वजह से इस एरिया में भवनों और भूखंडों की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। यहां पर आने वाले दिनों और अधिक भवनों की डिमांड रहेगी। इसलिए डीएम सर्कल रेट को बढ़ाया गया है।
व्यवसायिक दरों में हुई 20फीसदी तक बढ़ोतरी
बता दें कि वैशाली ,इंदिरापुरम में पहले सर्किल रेट ₹1,08,000 था और अब 1,22,000 हो गया है जबकि अंबेडकर रोड में पहले ₹1,38,000, अब ₹1,50,000, और आरडीसी में पहले ₹1,67,000, अब ₹1,80,000 सर्किल रेट हो गया है।
हरनंदीपुराम को मिलेगा लाभ
बताया जा रहा है कि जिस एरिया में आने वाले दिनों में हरनंदीपुरम योजना को लॉन्च किया जा रहा है,वहां सर्कल रेट को बहुत अधिक नहीं बढ़ाया गया है। इससे आने वाले दिनों में इस योजना में जमीन सहमति से हासिल किए जाने को लेकर जीडीए को बहुत अधिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस एरिया के सर्कल में मामूली बढ़ोतरी की गई है। Ghaziabad News
क्या बोले जिलाधिकारी
जनपद में सर्कल रेट के बढ़ोतरी को लागू कर दिया गया है। जरूरत के हिसाब से अलग-अलग एरिया में सर्कल रेट कोबढ़ाया गया है। इंद्र विक्रम सिंह, डीएम, गाजियाबाद
यह भी पढ़ें:– Bribe: देवबंद से चकबंदी अधिकारी को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा