सीआईआई जालंधर जोनल काउंसिल की उद्योगों से जुड़े मुद्दों और भविष्य की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण बैठक

Jalandhar News
Jalandhar News: सीआईआई जालंधर जोनल काउंसिल की उद्योगों से जुड़े मुद्दों और भविष्य की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण बैठक

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: सीआईआई जालंधर जोनल काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को होटल मैरिटोन, जालंधर में आयोजित की गई, जिसमें जालंधर के विभिन्न उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जालंधर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में मौजूद समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा करना था, जिससे क्षेत्र के उद्योगों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए रणनीतियां बनाई जा सकें। Jalandhar News

बैठक में प्रमुख रूप से श्रम बल की कमी, टाउन प्लानिंग के अनुसार, इंडस्ट्री जोन घोषित इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का विकास, फोकल पॉइंट में सीवरेज, सफाई, बंद लाइटों की समस्या, कारखानों के नक्शे लोकल लेवल पर पास हों, जालंधर में नया फोकल पॉइंट बने, ऊर्जा की बढ़ती लागत, निर्यात संबंधी मुद्दे, और नई तकनीकों के कम उपयोग पर चर्चा की गई। साथ ही, सरकारी नीतियों और नियमों में आवश्यक बदलावों की मांग की गई, ताकि उद्योगों को आसान और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिल सके। Jalandhar News

सीआईआई जालंधर जोन के चेयरमैन अमन मित्तल जो लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष भी हैं व अजय सिक्का सीआईआई जालंधर जोन के वाईस चेयरमैन व शार्प चक्स एंड मशीन्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की चुनौतियों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के उद्योगों को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए हमें न केवल मौजूदा समस्याओं का समाधान करना होगा, बल्कि नए अवसरों की तलाश भी करनी होगी। बैठक के विशिष्ट अतिथि जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, और कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल थे, जिन्होंने औद्योगिक विकास से संबंधित चर्चाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– सीआरपीएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव काब्रच्छा में हुआ अंतिम संस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here