नोट बनाने का कार्य फोटो मशीन से करते थे आरोपी
Fake Currency
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। जिला की सीआईए व शहर पुलिस टीम ने एक लाख रुपये की जाली करंसी (Fake Currency) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए
आरोपियों की पहचान कीर्ति नगर निवासी बलजीत सिंह व मानसा झुनिर निवासी बब्बू के रूप में हुई है । उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि रविवार शाम को सिरसा सिटी पुलिस व सीआईए कि संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने 500 के 168 नोट 8 नोट 2 हजार के बरामद किये हैं । Fake Currency
आर्यन चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपी 7 से 10 महीने से यह कार्य कर रहे थे। बलजीत सिंह कारपेंटर का काम करता है जबकि बब्बू पीर बाबा की दरगाह पर रहता है। पुलिस टीम ने 500 के 168 नोट 8 नोट 2 हजार के बरामद किया हैं। नोट बनाने का कार्य फोटो मशीन से करते थे।जिला की सीआईए सिरसा व शहर सिरसा पुलिस टीम ने एक लाख रुपये की जाली करंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कीर्ति नगर निवासी बलजीत सिंह व मानसा झुनिर निवासी बब्बू के रूप में हुई है । उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि नोट बनाने का कार्य फोटो मशीन से करते थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।