मोहाली। पंजाब अपराध जांच शाखा (सीआईए) के वरिष्ठ अधिकारियों की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हाई प्रोफाइल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड सहित अन्य अहम मामलों में पूछताछ जारी है। बिश्नोई को सीआईए मुख्यालय में रखा गया है तथा पूछताछ का सिलसिला बुधवार शाम तक जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि शातिर अपराधी किसी सवाल के सीधे जवाब नहीं दे रहा। सुबह उसे पंजाब पुलिस सीआईए स्टाफ मुख्यालय लेकर आयी और उसका आमना सामना कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो करीबियों से कराया गया।
बाद में पुलिस उन दोनों को पंजाब में अलग अलग स्थानों पर ले गयी जहां कुछ बरामदगी की संभावना है। इसके अलावा शार्प शूटर संतोष जाधव को यहां लाने की तैयारी हो रही है। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की अहम कड़ी लॉरेंस बिश्नोई को माना जा रहा है क्योंकि 29 मई को हत्या को अंजाम दिये जाने के बाद पोस्ट डालकर बिश्नोई ने गायक की हत्या की जिम्मेवारी ली थी। इस हत्याकांड में अब हुई सभी गिरफ्तारियों की कड़ियों को पुलिस मिलाने में जुटी है ताकि सच सामने आ सके। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि गायक मूसेवाला की हत्या क्यों करवाई गई। ज्ञातव्य है कि आज तड़के पुलिस गैंगस्टर को पंजाब लेकर आयी और उसे सुबह मानसा की अदालत में पेश कर सात दिन का रिमांड हासिल किया। उसके बाद उसे मोहाली लाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।