Panipat: नशा तस्करों को बचाने का खेला जा रहा बड़ा खेल, सीआइए इंचार्ज सहित 5 सस्पेंड

Panipat News

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। एक तरफ पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर नशे को रोकने का प्रयास कर रही है वहीं विभाग के ही कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की बदौलत नशा तस्करी का धंधा जारी है। ऐसा ही मामला पानीपत एसपी अजीत सिंह शेखावत के संज्ञान में आया। जिसके बाद उन्होंने सीआईए 2 के एक एसआई सहित पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। ये सभी पुलिसकर्मी सीआईए 2 में तैनात थे। Panipat News

पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस कर्मियों ने नशा तस्करी में फंसे एक आरोपी को छोड़ दिया जबकि दूसरे आरोपी से बरामद नशीले पदार्थों की मात्रा कम दिखाई। आरोप है कि उक्त पुलिस कर्मियों ने तस्करों पर दिखाई इस ‘रहम दिली’ की एवज में 30 लाख रुपये लेने तय किए। 22 लाख रुपये उन्होंने ले लिये जबकि आठ लाख रुपये अभी लेने थे।

सीआइए 2 की टीम पहले भी फंस चुकी है | Panipat News

सीआईए 2 की टीम ने बीती 9 मई को रोहतक के चिड़ी गांव निवासी सुमित उर्फ मोन्नू को 1.2 किलो अफीम के साथ पकड़ा था । आरोप है कि सीआइए 2 की टीम ने इस मामले में आरोपी से मोटी रकम वसूली। जांच में सामने आया कि सुमित उर्फ मोनू के साथ उसी के गांव का रविंद्र भी अफीम लेकर जा रहा था। उसके पास ढाई किलो अफीम थी। पुलिस ने उससे 30 लाख रुपए में सौदा कर लिया और रविंद्र को छोड़ दिया। जबकि, सुमित को गिरफ्तार कर उससे अफीम की बरामदगी कम दिखाई।

इस मामले की भनक जब पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने मामले की जांच करवाई और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। पुलिस ने 10 दिनों के बाद एसपी के आदेश पर आरोपी रविंद्र को दोबारा गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने सारे राज पुलिस के सामने उगल दिये। यहां वर्णनीय है कि नशा तस्करों को बचाने के चक्कर में सीआइए 2 की टीम पहले भी फंस चुकी है। बीते वर्ष समालखा खंड के गांव राक्सेड़ा में नशे की मोटी खेप पकड़ी गई थी, उस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए बड़ा खेल खेला।

पिछले वर्ष भी नशा तस्करों को बचाने का खेल खेला

विदित हो कि नशा तस्करों को बचाने के चक्कर में पहले भी सीआइए टीम फंस चुकी है। बीते साल समालखा खंड के राक्सेड़ा गांव में नशे की मोटी खेप पकड़ी गई थी। इसमें भी पुलिस ने तस्करों को बचाने के लिए बड़ा खेल खेला। एसपी ने उस समय भी सीआइए 2 पर कार्रवाई की थी।

इससे पहले बीती 4 मई को सीआईए-2 थाने का निरीक्षण करने जिला जज पहुंचे थे, लेकिन इस थाने का मुख्य गेट उनके लिए नहीं खोला गया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सीआइए 2 प्रभारी सौरभ, सब इंस्पेक्टर जयवीर और मुंशी को निलंबित कर दिया था। जबकि, गेट पर तैनात एसपीओ को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद थाने में एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी संदीप को तैनात किया गया। Panipat News

Vande Metro Train Launched in MP : कुंभ मेले से पहले शुरू हो जाएंगी हाईस्पीड वंदे मेट्रो ट्रेनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here