फाजिल्का पुलिस की हैरोईन तस्करों पर बड़ी कार्रवाई | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Drug Smuggler Arrested: गौरव यादव आईपीएस डायरैक्टर जनरल पुलिस, रणजीत सिंह ढिल्लों, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल, फिरोजपुर रेंज, फिरोजपुर के निर्देशों व वरिन्दर सिंह बराड़ पीपीएस सीनियर कप्तान पुलिस, फाजिल्का के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस द्वारा नशा तस्करोंं के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत बलकार सिंह पीपीएस उप कप्तान पुलिस फाजिल्का के नेतृत्व में इंस्पैक्टर रुपिन्दरपाल सिंह इंचार्ज सीआईए-2 फाजिल्का कैंप ऐट अबोहर की टीम द्वारा गांव राणा नजदीक गश्त के दौरान एक बाईक जिस पर तीन युवक सवार थे, को शक के आधार पर रोककर चैक किया तो उनके पास से 531 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। Fazilka News
पुलिस पार्टी ने इन नशा तस्करों को बाईक सहित काबू कर बरामद हुई हैरोइन को कब्जे में ले लिया। काबू किए हैरोइन तस्करों की पहचान बगीचा सिंह पुत्र हरदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी कावां वाली, थाना सदर फाजिल्का व दर्शन सिंंह पुत्र मक्खन सिंह, निवासी गांव जोधा भैनी, थाना सदर जलालाबाद के तौर पर हुई है, जिनके खिलाफ थाना सदर फाजिल्का में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद यह बात सामने आई है कि काबू किए गए नशा तस्करों की जमीनें पाकिस्तान के बॉर्डर से लगती हैं, जो पाकिस्तान से हैरोइन मंगवाकर उसे आगे सप्लाई करते हैं। आरोपियों का रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। Fazilka News
वरिन्द्र सिंह बराड़ एसएसपी फाजिल्का के नेतृत्व में जिला फाजिल्का पुलिस द्वारा नशों के खात्मे के लिए कड़ी नीती अपनाई जा रही है और नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फाजिल्का पुलिस पंजाब में नशों के खात्मे के लिए हमेशा वचनबद्ध है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– WhatsApp Obscene Video Call Case: सांसद के पास अश्लील वीडियो कॉल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार