721 करोड की लागत से पूरे चुरू लोस का होने जा रहा है विद्युतीकृत
सादुलपुर (सच कहँ न्यूज)।
सांसद राहुल कस्वां के प्रयासों से चुरू लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने 721 करोड रुपए की लागत से पूरे चुरू लोकसभा क्षेत्र को विद्युतीकृत होने जा रहा है।
सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि पिछले रेल बजट के दौरान चूरू लोकसभा क्षेत्र के मुख्य रेलमार्गों को जिसमें रेवाड़ी से लालगढ़ वाया सादुलपुर बीकानेर, सादुलपुर से हनुमानगढ़ व रतनगढ़ से सरदारशहर रेल मार्ग को विद्युतीकृत किए जाने हेतु 721 करोड रुपए की घोषणा की थी।
राहुल कस्वां को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने फोन पर सूचना देते हुए कहा कि उक्त कार्य की वित्तीय स्वीकृति भारत सरकार द्वारा जारी कर दी गई है तथा इस कार्य हेतू टेंडर की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है तथा जल्द ही इन सभी मार्गों का विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
सांसद कस्वा ने बताया कि उसके बाद चूरू लोकसभा क्षेत्र पूरे देश से सीधे-सीधे जुड़ जाएगा, क्योंकि अभी तक हमारे क्षेत्र में डीजल लोकोमोटिव ट्रेन आ रही है जबकि भारत के सभी बड़े शहरों में विद्युत चलित ट्रेने संचालित है।
HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।