पैसे लेकर छोड़े नशे तस्करों से फिर 13 ग्राम हेरोईन सहित पुलिस द्वारा काबू किए जाने पर हुआ खुलासा
लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर गहल) पंजाब पुलिस ने लुधियाना (Ludhiana) के शिमलापुरी इलाके में 13 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त घूस लेकर उनकी सहायता करने वाले पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:– टोहाना में नहर में मिले युवक-युवती के शव
पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने दो लोगों को 13 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। इस मामले में थाना शिमलापुरी (Shimlapuri) के अधीन पड़ते चौकी बसंत पार्क के इंचार्ज जरनैल सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जरनैल सिंह ने आज पकड़े गए तस्करों में एक को लगभग 20 दिन पहले एक ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था लेकिन उसे 70 हजार रुपये घूस लेकर छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि वही व्यक्ति जब आज फिर हेरोइन के साथ पकड़ा गया तो सारे मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जरनैल सिंह को भी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस को निलंबित कर दिया गया है और उस पर विभागीय जांच करने के बाद उस पर वह कार्रवाई अलग से की जाएगी।