
विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत जिला पुलिस ने की 10 अलग-अलग कार्रवाई
Drugs Smugglers Arrested: हनुमानगढ़। जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने 10 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 112.85 ग्राम चिट्टा, 2 किलो 961 ग्राम डोडा पोस्त, 138 नशीली टेबलेट, 65 ग्राम अफीम, 2 देसी पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भादरा थाना पुलिस की ओर से 13 पेटी (624 पव्वे) देसी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार नोहर थाना पुलिस ने नोहर से पल्लू रोड पर रोही बीरकाली में नाकाबंदी के दौरान कार नम्बर एचआर 26 बीटी 1204 सवार विक्रमसिंह (30) पुत्र राजेन्द्र सिंह जाट निवासी दुर्जाना को 100 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। अग्रिम अनुसंधान फेफाना थाना के एसआई नरेन्द्र कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी ईश्वरानन्द, हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल राजेश, जयवीर, कुलदीप व ओमप्रकाश शामिल रहे। Hanumangarh News
इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही
इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही। गोलूवाला थाना पुलिस ने एमओडी नहर के पटड़ा, रोही गोलूवाला सिहागान में गश्त के दौरान कृष्णलाल (32) पुत्र मूलाराम नायक निवासी वार्ड 8, गांव हांसलिया के कब्जा से 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर आरोपी कृष्णलाल को गिरफ्तार किया। अभियोग पंजीबद्ध कर प्रकरण में सदर थाना हनुमानगढ़ प्रभारी एसआई अजय गिरधर की ओर से अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई राकेश सांखला, हैड कांस्टेबल हरीराम, कांस्टेबल विक्रमजीत, शिशपाल व ओमप्रकाश शामिल रहे। भादरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मोटर साइकिल सवार मसूद उर्फ मकसूद (24) पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी गांधीबड़ी पीएस भिरानी को 4.85 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। प्रकरण का अनुसंधान भिरानी थाना प्रभारी एसआई सुरेन्द्र की ओर से जारी है।
पुलिस टीम में एसआई रणवीर सिंह, कांस्टेबल सुभाष, नितिश, राजेश व अशोक कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में गोगामेड़ी थाना के हैड कांस्टेबल प्रवीण व भादरा थाना के कांस्टेबल मदन की विशेष भूमिका रही। टिब्बी थाना पुलिस ने दबिश के दौरान रणवीर सिंह (40) पुत्र हरमेल सिंह जटसिख निवासी वार्ड 7, गांव मसानी को एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान थाना प्रभारी हसंराज लूणा कर रहे हैं। पुलिस टीम में एएसआई शम्भूदयाल स्वामी, हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह व कांस्टेबल रवि शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी हनुमानगढ़ का विशेष योगदान रहा। भादरा थाना पुलिस ने नत्थूराम (31) पुत्र पुरखाराम मेघवाल निवासी गांव राखी को गश्त के दौरान अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान एएसआई महावीर सिंह कर रहे हैं।
सागरराम गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज
पुलिस टीम में एसआई रणवीर सिंह, कांस्टेबल रजत, देवीलाल, कुलदीप व अशोक कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में गोगामेड़ी थाना के हैड कांस्टेबल प्रवीण का विशेष योगदान रहा। जंक्शन थाना पुलिस ने गश्त के दौरान नरेश कुमार (53) पुत्र दर्शनराम निवासी सेक्टर 12, वार्ड 13, प्लॉट नम्बर 38, जंक्शन को 2 किलो 253 ग्राम छिलका पोस्त सहित गिरफ्तार किया। अभियोग दर्ज कर अनुसंधान टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा के सुपुर्द किया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़, कांस्टेबल संदीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार व जसवीर शामिल रहे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही। खुइयां थाना पुलिस ने सागरराम (43) पुत्र रामलाल धाणक निवासी वार्ड 6, गांव जबरासर को 708 ग्राम पोस्त चूरा सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया।
अग्रिम अनुसंधान पल्लू थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार कर रहे हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर, कांस्टेबल नेमीचन्द, बजरंग लाल, मांगीलाल व कमलेश मीणा शामिल रहे। सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बन्टी (24) पुत्र पृथ्वीराम नायक निवासी वार्ड 8, चक 4 केएनडी (बी) पीएस रावला के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली 138 टेबलेट बरामद कर बन्टी को गिरफ्तार किया गया। भारतीय नागरिक संहिता की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई कुलदीप मीणा की ओर से जारी है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल बंशीलाल, कांस्टेबल विष्णु कुमार व कृष्णलाल शामिल रहे। सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सतपाल सिंह उर्फ बबलू (24) पुत्र दयालसिंह रायसिख निवासी वार्ड 14, गांव करणीसर को 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह कर रहे हैं।
पुलिस टीम में एएसआई कुलदीप मीणा व विष्णु कुमार शामिल रहे। सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान थाना के एचएस सोनू कुमार (22) पुत्र रजीराम मेघवाल निवासी वार्ड 10, चक रमाणा (सदासिंहवाला) पीएस पीलीबंगा को 65 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान टाउन थाना की एसआई ज्योति कर रही हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर, एएसआई लालचन्द, कांस्टेबल गुरमीत व धर्मपाल शामिल रहे। भादरा थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बोलेरो गाड़ी सवार राजूसिंह (40) पुत्र बिरजुसिंह राजपूत निवासी अनूपशहर को 13 पेटी (624 पव्वे) देसी शराब सहित गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। अनुसंधान एसआई रणवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल राकेश, सुभाष व राजेश शामिल रहे। Hanumangarh News
विशेष अभियान में 28 प्रकरण दर्ज, 30 व्यक्ति गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थों एवं आम्र्स की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत एक अप्रैल से अब तक अवैध मादक पदार्थों के 28 प्रकरण दर्ज कर 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से कुल 253.63 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), 58 किलो 363 ग्राम डोडा पोस्त, 90 हजार 228 नशीली गोलियां, 276.67 ग्राम अफीम, 393 ग्राम गांजा बरामद किया गया। अवैध आम्र्स के तहत 45 प्रकरण दर्ज कर 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 16 देसी पिस्टल/बन्दूक, 15 जिन्दा कारतूस एवं 27 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।
49.48 ग्राम हेरोइन बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
हनुमानगढ़। जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थांे एवं अवैध हथियारों के खिलाफ एक अप्रैल से विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने दस अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 49.48 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), तीन कापे, एक गंडासा व एक छुरा बरामद कर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जंक्शन, टाउन, संगरिया, टिब्बी, पीलीबंगा, गोलूवाला, तलवाड़ा झील थाना पुलिस की ओर से की गई। इस संबंध में संबंधित पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार जंक्शन थाना की एसआई चुकां के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम रविवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम ने सुरेशिया के नजदीक सार्दुल ब्रांच कैनाल के पटड़े पर संदिग्धावस्था में घूम रहे एक युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 7.50 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने चिट्टा बरामद कर मौके से अशोक कुमार (26) पुत्र कैलाश चन्द्र धानक निवासी वार्ड 17, ढिल्लों कॉलोनी, जंक्शन को गिरफ्तार किया। अनुसंधान टाउन थाना की एसआई ज्योति कर रही हैं। जंक्शन थाना के एसआई सुरेन्द्र बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार देर शाम को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए सोनू पुत्र संजीव कुमार निवासी वार्ड 12, गांव नवां पीएस जंक्शन को 7.11 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। Hanumangarh News
जंक्शन, संगरिया, टिब्बी व पीलीबंगा थाना पुलिस की कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ कर रहे हैं। टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम रोही तीन केएसपी में सलेमगढ़ से तीन केएसपी को जाने वाली सडक़ पर केएसपी नहर के पुल के नजदीक पहुंची तो वहां घूम रहा एक युवक अचानक पुलिस को देख घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ पूछताछ की तो उसकी पहचान इकबाल सिंह (38) पुत्र हरमन्द्र सिंह जटसिख निवासी वार्ड चार, चक चार केएसपी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इकबाल सिंह के कब्जे से 24.08 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। जांच साइबर पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन के प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई कर रहे हैं। संगरिया पुलिस थाना प्रभारी एसआई तेजवन्त सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार देर शाम को गश्त के दौरान रोही नगराना में संगरिया-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे रोड से मल्लडख़ेड़ा लिंक रोड पर कार्रवाई करते हुए हबीब उल्ला खान (42) पुत्र इलाही बक्स निवासी वार्ड तीन, गांव फतेहपुर पीएस संगरिया को 6.49 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। जांच एसआई प्रमोद सिंह के सुपुर्द की गई। इसी क्रम में पीलीबंगा पुलिस थाना की एसआई सुमन के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार रात्रि को गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 4.30 ग्राम हेरोइन बरामद की। मौके से सोमासिंह उर्फ सोमू (28) पुत्र मानसिंह रायसिख निवासी वार्ड 12, अमरपुरा ढाणी पीएस पीलीबंगा को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण की तफ्तीश थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं। Hanumangarh News
गवाही देने की रंजिश के चलते शराब ठेका सेल्समैन व उसके साथी पर हमला