चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चितकारा यूनिवर्सिटी (Chitkara University) ने टाइम्स हायर एजुकेशन इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2025 में विश्व स्तर पर 161वीं और भारत में 13वीं रैंक हासिल कर शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है। 92 देशों के 749 विश्वविद्यालयों में से चुनी गई यह यूनिवर्सिटी इंटरडिसिप्लिनरी साइंस के क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के प्रति अपने समर्पण के लिए पहचानी गई। भारत से इस रैंकिंग में 65 संस्थान शामिल हुए, जो देश की वैश्विक शैक्षणिक प्रभावशीलता को दशार्ता है। Chandigarh News
चितकारा यूनिवर्सिटी ने ‘प्रोसेस पिलर’ श्रेणी में भारत में 7वां स्थान प्राप्त किया। इस श्रेणी में संस्थानों के प्रशासनिक ढांचे, अनुसंधान सुविधाओं और विषयों के सहयोगात्मक माहौल का आकलन किया जाता है। रैंकिंग में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन तीन मुख्य क्षेत्रों में किया गया: इनपुट्स (फंडिंग और संसाधन), प्रोसेस (सुविधा और समर्थन), और आउटपुट (अनुसंधान की गुणवत्ता और प्रभाव)। चितकारा यूनिवर्सिटी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अनुसंधान और शिक्षा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। प्रो चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने कहा, इंटरडिसिप्लिनरी साइंस सीमाओं से परे जाकर जीवन को बेहतर बनाने का दृष्टिकोण है। यह हमारी प्रतिबद्धता, शोधकतार्ओं की मेहनत और दुनिया को बेहतर बनाने के मिशन का परिणाम है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Congress: बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिह ढिल्लों इतने मतों से विजयी