- आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू की गई चिरायु योजना, दिए गए गोल्डन कार्ड
- चिरायु योजना के तहत मिलेगी 5 लाख रुपये तक के खर्च की उपचार सुविधा
- हरियाणा में अंत्योदय परिवारों तक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार
- हरियाणा में अब 29 लाख परिवार आयुष्मान भारत के दायरे में
गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) सवा करोड़ हरियाणवियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को मनोहर सौगात दी। हरियाणा में अंत्योदय परिवारों तक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करके यहां चिरायु योजना शुरू की, ताकि प्रदेशवासियों की सेहत का ख्याल रखा जा सके। इस योजना में बीमारियों पर 5 लाख रुपये तक का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने योजना की शुरूआत करते हुए परिवारों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए। हरियाणा सरकार ने ऐसे जरूरतमंद परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देने की शुरूआत की है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस योजना से राज्य के करीब 29 लाख परिवारों की बीमारी की स्थिति में इलाज पर आने वाले खर्च की चिंता खत्म होगी। हरियाणा की 50 प्रतिशत जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जाएगा।
इस मौके पर पूरे प्रदेश में लगभग 29 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
यह भी पढ़ें:– आठ राज्यों में कोरोना के नए केस मिले
दिव्यांगों को भी योजना में किया शामिल
मुख्यमंत्री ने कांता देवी और हरपाल सहित दर्जनभर लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस योजना में शामिल किए जाने वाले इन परिवारों का 5 लाख रुपये तक का ईलाज पर खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब दिव्यांग का इलाज भी योजना में समाहित किया गया है। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से तैयार फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
योजना में 1500 किस्म की बीमारियों का होग इलाज
हरियाणा में सोमवार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना के तहत 1500 किस्म की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में कुल 715 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें 539 निजी और 176 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो हरियाणा के 22 जिलों में हर जिले में लगभग 32 अस्पतालों में इस योजना से जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 580.77 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए गए हैं। वर्ष 2021 के दौरान शीघ्र क्लेम भुगतान के लिए हरियाणा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएच ए) से प्रशंसा-पत्र भी मिला है। आयुष्मान कार्डों को आधार से जोड़ने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश में अस्पताल में भर्ती होने के समय 100 प्रतिशत बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (नवजात शिशुओं और आपात स्थितियों को छोड़कर) किया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।