खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार) प्रताप स्कूल में कक्षा नौवीं व दसवीं की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता (Competition) में तीन-तीन विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें चिराग, अर्पित व प्रिंस ने सबसे ज्यादा प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए पहला स्थान, हँसी, गार्गी व खुशबू ने दूसरा, पलक, नैंसी, प्रिया एवं रूपांशु, रमित व रक्षित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News
प्रतियोगिता अर्थशास्त्र प्राध्यापिका शालू, मोहित, सुमन की देख-रेख में आयोजित हुई। प्राचार्या दया दहिया, मिडल प्रभारी पूजा दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारे अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। इस तरह की प्रतियोगिताओ में भाग लेना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। इससे हमारा सामान्य ज्ञान बढ़ता है। प्रतियोगिता जीतने में सफल न होने पर हताश नहीं होना चाहिए अपितु अगली बार और तैयारी के साथ प्रतियोगिता में जीतने का प्रयास करना चाहिए। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– हो सकता है कि भविष्य में हम चांद पर रहने लगें: मोदी