भूकंप से हिल गया चीन का झिंजियांग

6.4 रही तीव्रता, फैली दहशत

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि चीन के झिंजियांग के होटन शहर में स्थानीय समयानुसार 05:05 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि किसी भी तरह जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।