इजरायल में राजदूत की मौत मामले की जांच के लिए टीम भेजेगा चीन

China will send a team to investigate the ambassador's death in Israel
तेल अवीव l चीन अपने राजदूत डू वेई की इजरायल के तेल अवीव में अचानक हुई मौत के मामले की जांच के लिए सोमवार को विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजेगा। स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार श्री वेई (58) रविवार को अपने बेड पर मृत पाये गये थे । उनकी मौत सोने के दौरान हुई क्योंकि शरीर पर हिंसा के कोई निशान नहीं पाये गये। उनके घर में पत्नी और एक बेटा है।
राजदूत को फरवरी में इजरायल में राजदूत नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह 2016 से 2019 तक यूक्रेन के राजदूत थे। प्राथमिक चिकित्सा विभाग द मैगेन डेविड एडोम ने आशंका जतायी है कि राजदूत की मौत दिल का दौरा पड़ने हुई है। हारेट्ज समाचारपत्र के अनुसार जांच के लिए इजरायल आने वाले चीनी अधिकारियों को क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा। टीम आंतरिक रूप से जांच करेगी और यह दूतावास के साथ समन्वय कर रही है। चीनी सरकार के सूत्रों ने रविवार को इजरायल में मीडिया से कहा कि श्री वेई की मौत प्राकृतकि रूप से हुई है लेकिन सभी दृष्टिकोणों से जांच करना आश्वयक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।